अघोरिया बाजार स्थित मल्लिक बस्ती के समीप कार की ठोकर से सिंचाई विभाग के रिटायर कर्मी गणेश मल्लिक की मौत से भड़के लोगों ने तीन घंटे तक बवाल काटा। इस दौरान पूरा अघोरिया बाजार रणक्षेत्र बना रहा। हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। गुस्साई भीड़ की पुलिस से भी भिड़ंत हुई। स्थिति बिगड़ने की सूचना पर नगर डीएसपी, क्यूआरटी के अलावा कई थानों की पुलिस पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। सख्ती बरतने जाने पर भीड़ हटी।
पुलिस ने कार चालक वैशाली के कटहरा ओपी के सेहान निवासी रविंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कार भी जब्त कर ली गई है। इधर, मृतक गणेश मल्लिक के परिजनों को मुशहरी सीओ नागेंद्र कुमार ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

सीआरपीएफ का रिटायर हवलदार है आरोपित: आरोपित रविंद्र कुमार सिंह वर्तमान में मल्लिक बस्ती के समीप एक साल से किराये पर रहता है। वह सीआरपीएफ से हवलदार के पद से रिटायर है। उसपर लोगों ने शराब के नशे में कार चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपित का सदर अस्पताल में मेडिकल कराएगी। वहीं, रोड़ेबाजी में घायल दो सिपाहियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। दोनों खतरे से बाहर हैं।
पांच सौ रुपये के चक्कर में गंवाई जान: रविंद्र कुमार सिंह ने काजी मोहम्मदपुर थाने पर बताया कि शाम करीब सात बजे अघोरिया बाजार स्थित एक कार शो-रूम के सर्विसिंग सेंटर से गाड़ी की सर्विसिंग कराकर घर लौट रहा था। मल्लिक बस्ती के समीप टर्निंग पर कार का एक चक्का नाली में फंस गया। इसके निकालने के लिए मल्लिक बस्ती के ही कुछ लोगों को 500 रुपये के भाड़े पर लाया। कार निकालने के दौरान उनकी कार के बंपर से एक व्यक्ति को चोट लग गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एस्केलेटर दबने से गणेश पर चढ़ी कार : स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली से कार निकालने के लिए गणेश व अन्य गए थे। कार निकालने के दौरान रविन्द्र ने कार के ब्रेक के बदले एस्केलेटर दबा दिया। इससे गणेश पर कार चढ़ गई। साथ ही बगल में खड़ी पत्नी व पोता भी जख्मी हो गए। दोनों का स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अनियंत्रित कार से धक्का लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। कार चालक के खिलाफ एफआईआर की जा रही है। दो सिपाही भी घायल हैं। स्थिति नियंत्रण में है। मौके पर पुलिस कैंप कर रही है।-हरप्रीत कौर, एसएसपी
Input : Live Hindustan