बीआरए बिहार विवि में बीएड सेकंड इयर (2015-17) के छात्रों के परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 15-21 मार्च तक भरे जाएंगे। इसे लेकर विवि ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं प्रति छात्र 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 22-29 मार्च तक परीक्षा फॉर्म भरा जा सकेगा। विवि ने यह अधिसूचना सेकंड इयर के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए जारी की है। यह जानकारी बीआरए बिहार विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओपी रमण ने दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी अंगीभूत कॉलेजों और संबंधित बीएड कॉलेजों को दी जा रही है।