टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नई जर्सी लॉन्च की हैं। अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपनी इस नई जर्सी में खेलते हुए नजर आएगी।

जर्सी का रंग ब्लू

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम जो जर्सी पहनती है वह नेवी ब्लू हैं। लेकिन इस बार भारतीय टीम की ये नई जर्सी का रंग ब्लू हैं। पिछले वर्ल्ड कप की जर्सी को बिलियन चीयर्स जर्सी जर्सी नाम दिया गया था और इसका पैटर्न भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस से प्रेरित था। इस बार बीसीसीआई ने ट्वीट करके लिखा की हर क्रिकेट प्रशंसक के लिए, यह आपके लिए हैं। पेश हैं नई टी-20 जर्सी – वन ब्लू जर्सी

रविवार को बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नई जर्सी किट पहने खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की। इसमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और महिला टीम के खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा और रेणुका सिंह नई जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस नई जर्सी में कंधे और आस्तीन गहरे नीले रंग के हैं और बाकी किट हल्के नीले रंग की है। जर्सी के बायीं ओर एक छोटा सा डिजाइन भी हैं।

Previous articleपटना मे स्मृति ईरानी के निशाने पर सीएम नीतीश, बोली- पीएम की रेस में कई लेकिन प्रधान सेवक सिर्फ नरेन्द्र भाई
Next articleअश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश पर कसा तंज : बोले- विधानसभा चुनाव जीत कर दिखा दे तो भारत सरकार उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार देगी