BANvIND : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचो की ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को ढाका में खेला जाना हैं। इसी मैदान पर रविवार को पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। वह इस सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही हैं। रोहित की अगुआई वाली टीम अगर यह मैच हार जाती हैं। तो सीरीज से हाथ धोना पड़ेगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय सालामी बल्लेबाज ने सकारात्मक अंदाज में बयान दिया हैं। उन्होंने कहा हैं कि पलटवार करना हमरी टीम का पुराना आदत हैं।
हम पलटवार करने के लिए तैयार हैं : धवन
शिखर धवन ने इस सीरीज का चर्चा करते हुए कहा की, ”ऐसा पहली बार नही हुआ हैं। जब टीम इंडिया टूर्नामेंट का पहला मैच हारी हैं। हमारे लिए यह सामान्य बात हैं। हमे पता हैं कि इन परिस्थितियों में कैसे वापसी करना हैं। हम पलटवार करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
🗣️ 🗣️ We know how to bounce back from tough situations.#TeamIndia batter @SDhawan25 ahead of the second #BANvIND ODI. pic.twitter.com/YgHpfI7IeZ
— BCCI (@BCCI) December 6, 2022
धवन ने किया बांग्लादेश टीम की तारीफ़
धवन ने बांग्लादेशी टीम की तारीफ करते हुए कहा, ”हमारी टीम को हाराना बांग्लादेश के लिए कतई आसान नही था। लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। उनकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमने अपनी गलतियों पर गौर किया हैं। उसमें सुधार करेंगे। दुसरे मैच में टीम इंडिया बेहतर खेल दिखाएगी। हमारी टीम के सभी प्लेयर अगला मैच खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं।”
सुंदर ने अच्छा प्रदर्शन किया : धवन
धवन ने वॉशिंगटन सुंदर को एक बेहतरीन ऑलराउंडर बताते हुए आगे कहा, ”टीम में दुबारा वापसी के बाद से सुंदर ने अच्छा क्रिकेट खेला हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था। फिलहाल वो शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वो स्पिन बॉलिंग के साथ-साथ निचले क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। वो जितना मैच खेलेंगे उतना निखरेंगे।”
रिवर्स हिट और स्वीप पर कर रहे हैं अभ्यास
शिखर धवन पिछले कुछ दिनों से खराब फार्म से जूझ रहे हैं। वह नौ मैचों में एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं। वो फिलहाल स्वीप और रिवर्स हिट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान कोच राहुल द्रविड़ से काफी देर तक बात की।