बेगूसराय में बीते मंगलवार को लग-अलग जगहों पर 11 लोगों को गोली मारे जाने के मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने सख्त कदम उठाते हुए सात पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। इन सभी पुलिसवालों को गश्ती के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया हैं।

किलर्स का अभी तक कोई सुराग नहीं

बेगूसराय में हुये इस बड़ी घटना को अंजाम देने वाले साइको किलर्स का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका हैं। साइको किलर ने 11 लोगों को गोली मारी थी जिसमें एक की मौत हो गई हैं। वहीं बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार खुद मामले की निगरानी में हैं। बेगूसराय सहित आसपास के जिलों की पुलिस भी शूटर्स को ट्रेस करने में लगी हैं।

बीजेपी ने बेगूसराय बंद बुलाया

इस घटना के बाद बिहार की सियासत लगातार गर्मा गई हैं। भाजपा के नेता राज्य सरकार पर संगीन आरोप लगा रहे हैं और इसे जंगलराज की वापसी बता रहे हैं। बीजेपी ने इस घटना के विरोध में बुधवार को बेगूसराय बंद बुलाया हैं और गोली लगने से जख्मी लोगों से मिलने के लिए बीजेपी के नेता लगातार बेगूसराय पहुंच रहे हैं।

Previous articleकांग्रेस को लगा बड़ा झटका – गोवा में कांग्रेस के 11 मे से 8 विधायक होंगे बीजेपी में शामिल
Next articleझारखंड में SC-ST और OBC के लिए बढ़ेगा आरक्षण, 50 से बढ़कर 77 प्रतिशत सीटें अब होगी रिजर्व