मुजफ्फरपुर : बेतिया से मुजफ्फरपुर आकर एक 25 वर्षीय छात्रा ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा हैं की वह बीएड का फॉर्म भरने की बात कहकर घर से निकली थी। घटना काजीमोहम्मदपुर थाना के रामदयालु नगर स्थित मुक्तिनाथ मंदिर के पास की हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सुसाइड नोट हुआ बरामद

मृतका पश्चिमी चंपारण के भैरोगंज थाना के परसौनी निवासी चन्द्रभूषण पंडित की 25 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी उर्फ अंकिता थी। घटना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, पुलिस ने छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया। और मौके से एक मोबाइल व सुसाइड नोट भी बरामद हुई हैं। इस मामले में थानेदार दिगंबर कुमार का कहना हैं की, छात्रा की सुसाइड की सूचना मिली थी। छानबीन के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों के हवाले सौंप दिया गया हैं। मृतका की मां ने इस मामले में यूडी केस दर्ज कराई हैं।

किराए की कमरा मे रहती थी

मृतका के माँ ने पुलिस को बताया की मुजफ्फरपुर स्तिथ रामदयालु नगर में सलोनी और उसका भाई एक किराये के मकान में रहती थी। इनके अलावा, उनके भाई का लड़का भी साथ मे रहकर पढ़ता था। वर्ष 2020 में लॉकडाउन के दौरान किराये का मकान खाली करके सभी अपने पैतृक आवास रहने चले गए। लेकिन सलोनी कभी- कभी मुजफ्फरपुर उसी किराए की मकान में आकर रहती थी। दो दिन पहले सलोनी घर से बीएड का फॉर्म भरने की बात बोलकर निकली थी।

वह बेतिया से सप्तक्रांति एक्सप्रेस पकड़कर मुजफ्फरपुर पहुंची थी। शुक्रवार को करीब डेढ़ बजे बेटी से कॉल पर बात हुई. उसने कॉल पर बताया कि मकान मालिक के यहां पूजा हैं। वह अभी फल काट रही हैं। इसके बाद रात को मकान मालकिन ने कॉल कर बताया की सलोनी कॉल नहीं उठा रही हैं और उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद हैं। इसके बाद उन्होंने भी कॉल किया लेकिन बेटी ने कॉल नही उठाया। जिसके बाद मकान मालिक ने वीडियो कॉल कर दरवाजा को तोड़ते हुए अंदर गए। जहां देखी की कमरे मे अंकिता पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई थी।

सुसाइड नोट मे लिखी- मैं अच्छी बेटी नहीं बन पाई, माफ कर दीजिएगा

मृतिका की कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ हैं जिसमे उसने लिखा हैं की, “हमे माफ कर दीजियेगा आप लोग, हम अपनी जिंदगी से खुश नहीं हैं. हम मरना चाह रहे हैं। इसमे किसी का कोई दोष नहीं हैं, पुलिस बीच में न पड़े। हम यही चाहते हैं। ये मेरी ज़िंदगी थी और हम इसको खत्म कर रहे हैं। मेरे लिए किसी को रोने की जरूरत नहीं हैं। हम एक अच्छी बेटी नहीं बन पाए। माफ कर दीजिए मुझे…. आपकी अंकिता….माफ कर दीजिए मुझे।”

Previous articleपीएम मोदी के बर्थडे पर नेहा राठौर ने व्यंग्य गीत गाकर बेरोजगारी पर उठाया सवाल, बोली – ‘छात्र करेंलें सुसाइड, रऊआ करेलीं एवॉइड’
Next articleलड़की निकला पति, शादी के 8 वर्ष बाद हुआ खुलासा; पत्नी ने दर्ज कराई एफ़आईआर