भागलपुर. बिहार (Bihar) में भागलपुर जिला के कहलगांव शहर (Kahalgaon City) के नदिया टोला में छापा मारने गयी पुलिस टीम पर हुए ह/मले में छह पुलिसकर्मी ज/ख्मी हो गए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी रेशू कृष्णा (Reshu Krishna) के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रविवार रात नदिया टोला में छापेमारी कर कु/ख्यात अ/पराधी दिव्यांशू झा उर्फ सोनी झा को सहयोगी लिटिल सिंह के साथ गि/रफ्तार किया. उसके घर से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध ह/थियार बरामद किए.

भारती ने सोमवार को बताया कि जब पुलिस टीम दिव्यांशू के घर पर छापेमारी करने गई तो टीम पर देशी ब/म से हम/ला किया गया जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी घा/यल हो गये. लेकिन पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए छापेमारी को जारी रखा तथा दिव्यांशू और उसके सहयोगी को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि दिव्यांशू के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कम से कम 11 आ/पराधिक मामले दर्ज हैं. भारती ने बताया कि घा/यल पुलिस कर्मियों का अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में उपचार कराया गया. सभी खतरे से बाहर हैं.
बता दें कि बिहार में इधर आ/पराधिक मामले बढ़ गए हैं. बीते दिनों खबर सामने आई थी कि बिहार के गया (Gaya) में भाकपा मा/ओवादी न/क्सली संगठन ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. न/क्सलियों ने डुमरिया थाना क्षेत्र के बोधी बिगहा में 20 लाख की लागत से बनाए गए नए सामुदायिक भवन को डा/यनामाइट लगाकर उ/ड़ा दिया था. न/क्सलियों ने पूर्व एमएलसी अनुज सिंह के खिलाफ पर्चा भी छोड़ा है जिसमें पूर्व एमएलसी अनुज सिंह को पुलिस की दलाली बंद करने की ध/मकी दी थी.