भागलपुर : बुधवार की देर रात एक सिल्क कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात थाना से महज 400 मीटर की हीं दूरी पर हुई। मृतक की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के केबी लाल रोड स्थित के निवासी मोहम्मद हाजी इमरान के 38 वर्षीय पुत्र मोहोम्मद अफजल के रूप में हुई हैं।

मृतक के परिजनों ने बताया की, मृतक मो अफजाल बुधवार की रात करीब पौने दस बजे अपने सिल्क कपड़े का दुकान बंद करके घर के लिए बाइक पर जैसे बैठे की दुकान के पास घात लगाए अपराधियों ने उसपर तबातोड़ गोली फायरिंग कर दी। इससे अफजल को करीब चार गोली लगी। उसे गंभीर हालत में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल मे इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन उसकी रास्ते मे ही मृत्यु हो गई।

घटना के बाद मौके पर नाथनगर थाना के इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन दलबल के साथ पहुँचकर घटना स्थल से दर्जनों खोखा बरामद किया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भागलपुर के एसएसपी बाबुराम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात,सिटी एएसपी शुभम आर्य समेत कई थाना की पुलिस पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। एसएसपी बाबुराम ने बताया की, “अपराधीयो द्वारा कपड़ा व्यव्सायी की हत्या की नीयत से तबातोड़ गोली फायरिंग की गई, जिससे सिल्क कारोबारी मो अफजाल को चार गोली लगने से मौत हो गई हैं. और मौके से पुलिस ने कई खोखे बरामद किए हैं। हत्या किस कारण से हुई हैं अभी इस मामला जांच की जा रही हैं जल्द हीं हत्या का खुलासा किया जाएगा।”

Previous articleझारखंड में SC-ST और OBC के लिए बढ़ेगा आरक्षण, 50 से बढ़कर 77 प्रतिशत सीटें अब होगी रिजर्व
Next articleसीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, बोले – 2024 में मौक़ा मिला तो सभी पिछड़े राज्यों को देंगे विशेष राज्य का दर्जा