भागलपुर में एक युवती ने जिस प्रेमी के लिए अपने पति को छोड़ा, उसी ने उसकी हत्या कर दी हैं। दरअसल शादी के 6 दिन बाद हीं युवती अपने पति को छोड़ अपने प्रेमी मोहम्मद सज्जाद के साथ भागकर शादी कर ली थी।

पार्लर जाने बहाने मो. सज्जाद के साथ भागी थी नैना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के पूरब टोला का हैं। जहां बीते 10 जुलाई को नैना कुमारी (20) की शादी उसके परिवार वालों ने नवादा के गौतम कुमार से करवाई थी। नैना अपनी शादी के तीन दिन बाद अपने पति गौतम के साथ मायके आई और फिर अगले तीन दिन बाद पार्लर जाने बहाने अपने प्रेमी मोहम्मद सज्जाद के साथ भागकर दूसरी शादी कर ली थी। लेकिन मोहम्मद सज्जाद के साथ दूसरी शादी के महज एक महीने बाद हीं युवती की लाश उसके प्रेमी के घर से मिली।

पड़ोसियों ने नैना के परिजनों को दी हत्या की जानकारी

मोहोम्मद सज्जाद के साथ भागने से नैना के परिजन उससे काफी नाराज थे। परिजनों ने गुस्से में बेटी से बातचीत भी बंद कर दी थी। दूसरी शादी के करीब एक महीने बाद हीं सोमवार दोपहर में मोहम्मद सज्जाद के पड़ोसियों ने नैना के परिजनों को उसकी हत्या की खबर दी। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसके घर पहुंचे। वहां सज्जाद के घर वाले नहीं मिले, सभी फरार हो चुके थे।

कंबल में लिपटा मिला शव

नैना के परिजनों ने देखा की, एक कमरे में बिस्तर के नीचे एक कंबल में लपेटा हुआ नैना का शव पड़ा था। जिसके बाद परिजनों ने कहलगांव थाने को इस घटना की सूचना दी। कहलगांव थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और कार्रवाई करते हुए नैना के दूसरे पति मोहम्मद सज्जाद को अपने हिरासत में ले लिया हैं। नैना के परिजनों ने मोहम्मद सज्जाद और उसके घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया हैं।

सज्जाद ने हीं मेरी बेटी का मार डाला- मां

नैना की मां ललिता देवी ने बताया की, मेरी बेटी नैना ने मेरी मर्जी के खिलाफ भाग कर प्रेमी से शादी कर ली थी। इसीलिए मैं उससे नाराज थी। मेरा पहले वाला दामाद गौतम बहुत समझदार लड़का था। मोहम्मद सज्जाद के साथ शादी कर बेटी ने बहुत हीं गलत फैसला लिया। उसने हीं मेरी बेटी को मार दिया।

Previous articleगिरिराज सिंह की जुबान में ज़हर,ऐसे 100 आदमी हो गए तो जंगलराज आ जाएगा : मनोज झा, आरजेडी प्रवक्ता
Next articleतेजस्वी यादव ने राजद विधायकों को सदन में संयमित रहने और किसी से नहीं उलझने की दी हिदायत