एक वो दौर भी था जब भोजपुरी गाने हमारे मन को ठंडक और भावनाओं को व्यक्त करते थें। परन्तु ऐसा कहते हुए बड़ा दुख होता है कि हमारे उसी भोजपुरी संगीत का स्तर गिरता जा रहा है। आजकल के दौर में कुछ कलाकार ऐसे अश्लील गाने बना रहे हैं जो बेहद शर्मनाक है। ऐसे न जाने कितने अश्लील गाने आज के समय में इंटरनेट पर उपलब्ध हैं जो हमारे भोजपुरी संस्कृति को शर्मशार कर रहे हैं। वैसे एक बड़ा महत्वपूर्ण सवाल ज़हन में आता है कि ऐसी रचनाओं का वास्तविक जिम्मेदार कौन है? एक प्रश्न यह भी है कि क्या हमारी सरकार ऐसी रचनाओं पर नियंत्रण कर हमारी भोजपुरी संस्कृति को संरक्षित नहीं कर सकती? सरकार को एक समिति का गठन करना चाहिए जिसमें जिम्मेदार सदस्य हो और वे ऐसे अश्लील गानों जो हमारे भोजपुरी संस्कृति को शर्मशार कर रहे हैं उनपर प्रतिबंध लगाएं और भविष्य में ऐसी रचनाओं पर रोक लगाई जाए। आश्चर्य की बात तो ये है कि ऐसे अभद्र गानों के दर्शकों की संख्या लाखों में होती है।

 

हम क्षमा चाहते हैं ऐसे पोस्ट शेयर करने के लिए परन्तु हमारा उद्देश्य आपको और सरकार को इस समस्या से अवगत कराना है। इस बात में तनिक भी संदेह नहीं है कि अगर हम जागरूक हो जाएं और ऐसे गानों का बहिष्कार करें तो हमारी संस्कृति और सभ्य समाज पर कोई आंच नहीं आ सकता।

 

Bhoojpuri, Vulgur, Songs, Bihar

 

 

आपका विश्वास ही हमारी पुंजी है, अतः हमारे पोस्ट को लाईक, शेयर और कमेंट करके इस रिश्ते को प्रगाढ़ बनाये।

Previous articleबस नाम है जलमीनार, देखकर ही बुझाइए प्यास
Next articleसरकारी दावों में शराबबंदी, धंधे में रोज बुलंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here