नवरूणा कांड में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने पूर्व जिप उपाध्यक्ष शाह आलम शब्बू, विक्रांत शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला, ब्रजेश सिंह, राकेश कुमार समेत छह लोगों को शनिवार की रात हिरासत में ले लिया। इन सभी को पूछताछ के लिए सीबीआई ने पटना में बुलाया था। रात साढ़े दस बजे सीबीआई ने इन सभी को पटना कार्यालय में रुकने के लिए कह दिया। इसके बाद शाह आलम उर्फ शब्बू ने अपने साथ पटना गए लोगों को कॉल कर जानकारी दी कि वह लौट जाएं क्योंकि सीबीआई ने उन्हें डिटेन कर लिया है। सीबीआई दफ्तर के बाहर इंतजार कर रहे शब्बू के लोग मौके से लौट आए। विक्कू शुक्ला के करीबी भी उन्हें हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। बता दें कि वार्ड पार्षद राकेश सिन्हा पप्पू को भी पूछताछ के लिए इसी तरह बुलाया गया था। उनके साथ गए लोगों को भी रात में डिटेन करने की जानकारी दी गई थी। अगली सुबह गिरफ्तारी दिखाते हुए मुजफ्फरपुर स्थित विशेष सीबीआई कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया था। हालांकि, उनके खिलाफ चार्जशीट नहीं की गई। हिरासत में लिए गए छह नए लोगों से प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर जुड़े शहर के एक कद्दावर नेता व एक अन्य बिल्डर को भी सीबीआई का नोटिस आया था। दोनों शाम तक पूछताछ के लिए पटना नहीं गए। सीबीआई की इस पूरी कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

 

Navruna, Muzaffarpur, Murder Case, CBI


विशेष कोर्ट में आज हो सकती है पेशी
पटना में मौजूद सूत्रों ने जानकारी दी कि पजेरो गाड़ी से विक्कू और ब्रेजा गाड़ी से ब्रजेश सीबीआई दफ्तर में पहुंचे थे। दो बजे ये लोग सीबीआई दफ्तर में अपनी-अपनी गाड़ी से अंदर गए। रात एक बजे तक दोनों सीबीआई दफ्तर से बाहर नहीं आए। सीबीआई ने 29 अप्रैल को मुजफ्फरपुर सीबीआई के विशेष कोर्ट में शब्बू, विक्कू व ब्रजेश की पेशी की जानकारी उनके साथ गए लोगों को देते हुए मोबाइल व पर्स लौटा दिया। सीबीआई दफ्तर में प्रवेश के बाद शब्बू का मोबाइल चार बजे ऑन हुआ। उन्होंने अपने लोगों से कहा कि पूछताछ में अभी समय लगेगा, इंतजार कीजिए। इसके बाद रात 11 बजे के करीब शब्बू ने अपने लोगों को कॉल कर बताया कि सीबीआई ने उन्हें व सभी छह लोगों को रोक लिया है।

 

Navruna, Murder Case, Muzaffarpur, Bihar

सुप्रीम कोर्ट से समय लेते ही बड़ी कार्रवाई की थी संभावना
नवरूणा कांड में छानबीन के लिए 31 मार्च की अवधि पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट से जून तक का समय लिया था। इसमें सीबीआई की ओर से अब तक की छानबीन में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए फिर से छह माह का समय देने का आग्रह किया था। सीबीआई की ओर से समय लेने के बाद से ही स्पष्ट हो गया था कि मामले में काफी गहराई तक पहुंच चुकी सीबीआई के हाथ आए तथ्यों के आधार पर शीघ्र ही बड़ी कार्रवाई होगी।

घटनाक्रम

18 सितंबर 2012 की रात घर से नवरूणा का अपहरण हुआ 

26 नवंबर 2012 को घर के सामने नाला उड़ाही के दौरान कंकाल मिला 

14 फरवरी 2014 को सीबीआई ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की 

Input : Dainik Bhaskar

Navruna Murder Case

Previous articleपूर्णिया में दरिंदों ने मूक और बधिर बच्ची से की हैवानियत
Next articleअब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन ऑनलाइन ही लिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here