बॉलिवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (76) ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वे उत्तरप्रदेश के 850 किसानों का लोन चुकाएंगे। इन किसानों पर 5.5 करोड़ रुपए बकाया हैं। इससे पहले अमिताभ ने महाराष्ट्र के 350 किसानों का कर्ज चुकाया था। बिग बी ने कहा कि महाराष्ट्र के किसानों का कर्ज चुकाने का मकसद उन्हें आत्महत्या करने से रोकना था।

  • अमिताभ ने अपने ब्लॉक पर पोस्ट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के 850 किसानों की लिस्ट मिल चुकी है। उन पर 5.5 करोड़ रुपए बकाया हैं, जिन्हें जल्द ही चुका दिया जाएगा। इस संबंध में बैंक से नियम आदि की जानकारी मांगी गई है।’’
  • बॉलिवुड अभिनेता ने सरकारी एजेंसियों की मदद से 44 परिवारों के 112 लोगों को चिह्नित किया, जिनके अपने इस देश के लिए शहीद हो गए। अमिताभ ने नगद राशि देकर उनकी सहायता की थी। अमिताभ ने कहा, ‘‘अपने देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के लिए कुछ करने से मुझे संतुष्टि मिलती है। आखिरकार वे हमारे लिए अपना जीवन कुर्बान करते हैं।’’
  • बिग बी ने कहा, ‘‘मैं ‘कौन बनेगा करोड़पति करमवीर’ अजीत सिंह की भी मदद करूंगा। अजीत, उन लड़कियों की मदद कर रहे हैं, जिनसे जबरन वेश्यावृत्ति कराई जाती है।’’ इसके अलावा बिग बी ने सरबानी दास रॉय की भी मदद की बात की। बिग बी ने कहा कि सरबानी मानसिक रोगियों के उत्थान के लिए बेहतरीन कार्य कर रही हैं। वे अपने स्तर पर उनकी मदद करेंगे।
  • FOR MORE DETAILS CLICK ON IMAGE
    Previous articleनॉलेज / मैरिड लाइफ की परेशानियों को दूर करने के लिए घर में लगाएं राधा-कृष्ण की फोटो
    Next articleChina आसमान पर लगाएगा अपने 3 चांद, ऐसे करेगा शहरों को रोशन

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here