जिले के महुआ थाना स्थित यूनियन बैंक की रानीपोखर शाखा से डकैतों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर 11 लाख रुपये लूट लिए और लूट के दौरान अपराधियों ने कैशियर पर गोली चलाई। इसके साथ ही उन्होंने दहशत फैलाने के लिए छह राउंड गोली चलायी और परिसर में खड़ी एक ग्राहक की कार भी लेकर भाग गए।

प्रत्यक्षकर्मियों के मुताबिक डकैत बैंक में ग्राहक बनकर घुसे और कैश काउंटर पर बैठे कैशियर से रूपये छीन लिए और विरोध करने पर उसपर गोली चला दी और ग्यारह लाख कैश लेकर हथियार लहराते हुए भाग निकले।

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना का पता चलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंच गई है। तहकीकात में पता चला है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी निकाल कर ले गए हैं।

अपराधी सात से आठ की संख्या में बैंक में ग्राहक बनकर घुसे थे और घुसते ही गार्ड को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और फायरिंग कर दहशत फैला दी। फिर बैंक परिसर के बाहर लगी एक वैगन आर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।

Input : Dainik Jagran

Sigma IT Soloutions, Muzaffarpur, Bihar

 

Previous articleभगवानपुर फ्लाईओवर पर आज से लगेंगी लाइटें
Next articleकटिहार में रेलवे ट्रैक से दो जिंदा बम बरामद, परिचालन बाधित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here