गोवा में कांग्रेस पार्टी को एक बहुत बड़ा झटका लग सकता हैं। गोवा बीजेपी अध्यक्ष सदानंद शेट तनावड़े की ओर से दावा किया गया हैं की जल्द हीं कांग्रेस के आठ विधायक बीजेपी में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, विपक्ष के नेता माइकल लोबो ने कांग्रेस विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल को बीजेपी में विलय करने का निर्णय लिया गया।

ये विधायक छोड़ सकते हैं कांग्रेस का दामन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिगंबार कामत, संकल्प अमोनकर, केदार नायक, माइकल लोबो, डी लोबो, राजेश फलदेसाई, अलेक्सो सिकेरा और रुडॉल्फ फर्नांडिस कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी मे शामिल हो सकते हैं। बुधवार को इन विधायकों ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात भी की। अब ये माना जा रहा हैं की, जल्द हीं इन काँग्रेस विधायकों की तरफ से बीजेपी में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की जा सकती हैं।

गोवा कांग्रेस के पास हैं 11 विधायक

40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में वर्तमान में बीजेपी के 20 विधायक हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी के पास 11 विधायक हैं। इसके अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक के पास 2, गोवा फॉरवर्ड पार्टी की 1 और अन्य के खाते में 6 सीटें हैं। ऐसे मे अगर कांग्रेस के आठ विधायक भाजपा में शामिल होते हैं तो कांग्रेस के पास गोवा विधानसभा में सिर्फ 3 सीटे ही बचेंगी। वहीं बीजेपी की संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी।

Previous articleआरसीपी सिंह बोले – जब मैं IAS बना तब नीतीश कुमार सड़क पर घूम रहे थे, मेरी औकात उनसे ज़्यादा हैं
Next articleबेगूसराय गोलीकांड : गश्ती के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किये गए सात पुलिसवाले