पटना : नीतीश कैबिनेट ने किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया हैं। सरकार ने राज्य के सूखाग्रस्त इलाकों के किसानों को 3500 रुपये देना का फैसला किया हैं।
11 जिले सूखाग्रस्त घोषित
गुरुवार को हुये नितीश कैबिनेट की बैठक मे कुल 21 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट ने बिहार के 11 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया। सरकार इन प्रभावित जिलों में हरेक किसान परिवार के खाते में 3500 रुपये भेजने का फैसला किया हैं।
ये जिले हुये सूखाग्रस्त घोषित
बिहार सरकार ने जिन 11 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है, उनमें जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, शेखपुरा, नवादा, मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर, बांका, जमुई और नालंदा हैं। बिहार सरकार के अनुसार, कुल 96 प्रखंडों के 937 पंचायतों के 7841 राजस्व ग्राम सूखे से प्रभावित हैं।
सरकार ने सूखाग्रस्त जिलों में डीजल अनुदान, वैकल्पिक कृषि कार्य की व्यवस्था और अन्य कार्यों की व्यवस्था की स्वीकृति दी हैं। इसके अलावे प्रभावित प्रखंडों और पंचायत के परिवारों को विशेष सहायता के रूप में 3500 रुपये प्रति परिवार की दर से उनके बैंक खातों में देने का फैसला किया हैं.