राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे व बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने हीं पार्टी नेता श्याम रजक पर आरोप लगाया हैं की उन्होंने मंत्री और उनकी बहन को भद्दी भद्दी गालियां दी। राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक छोड़कर निकले तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुये यह आरोप लगाया हैं।

श्याम रजक को बताया आरएसएस का एजेंट

दरअसल रविवार को दिल्ली में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक छोड़ कर बीच से निकले तेज प्रताप से मीडिया कर्मियों ने जब वजह पूछा तो उन्होंने बताया की, ‘पार्टी मीटिंग टाइमिंग के बारे में जानने के लिए जब मैंने पूछा तो उन्होंने मुझे गालियां दीं। मेरे पीए को साला और मेरी बहन को गंदी गंदी गालियां दी। मेरे पास ऑडियो भी हैं मैं अपने पेज पर पोस्ट करूंगा और फिर बिहार के लोगों को सच्चाई पता चल जाएगी।’ साथ हीं तेज प्रताप ने श्याम रजक को आरएसएस और बीजेपी का एजेंट भी बताया।

दलित बंधुआ मजदूर होता हैं : श्याम रजक

वहीं श्याम रजक ने भी मीडिया से बातचीत करते हुये तेज प्रताप यादव के आरोपो को खारिज किया हैं। उन्होने कहा की, ‘मैं एक बात कहना चाहता हूं की ‘समरथ के होत ना कोई दोष गोसाई’ जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है उसको कुछ भी कहने का अधिकार हैं। मै दलित समाज से हूं। दलित बंधुआ मजदूर होता हैं, मैं बंधुआ मजदूर हूं। वे जो भी कह रहे हैं सामर्थ्य के आधार पर कह रहे हैं।’

आरजेडी का दो दिवसीय बैठक हो रही हैं

बता दे की, दिल्ली में आरजेडी का दो दिवसीय बैठक हो रही हैं। पहले दिन 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के अलावे शरद यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, अब्दुल बारी सिद्दिकी, रामचंद्र पूर्वे, श्याम रजक समेत पार्टी के कई नेता मंच पर बैठे। तेजप्रताप यादव और श्याम रजक मंच पर एक साथ बैठे थे।बैठक के दौरान भारी बवाल हुआ। मीटिंग शुरू होने के थोड़े देर बाद ही लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप गुस्से में लाल होकर मीटिंग छोड़कर निकल गये। और श्याम रजक पर बहन की गाली देने का आरोप लगाया और साथ ही उन्होंने कहा कि श्याम रजक आरएसएस का एजेंट बताया हैं।

Previous articleनगर निकाय चुनाव : आरक्षण को लेकर पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी बिहार सरकार
Next articleउर्स के मौके पर सीएम नितीश ने फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में मजार पर की चादरपोशी