राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए पटना पहुँचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की है। कहा कि बीजेपी के कारण देश गृहयुद्ध की ओर तेजी से बढ़ रहा है और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जिम्मेदार हैं। साथ लालू यादव ने बीजेपी की तुलना अंग्रेजों से करते हुये कहा कि ऐसा लग रहा है कि 70 साल बाद भारत में फिर से नया अंग्रेज़ आ गए है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि वे यूपी चुनाव मे प्रचार करने नहीं जाएंगे। क्‍योंकि उनकी तबियत अभी ठीक नहीं है।

समस्‍याओं पर कोई नहीं करता बात

हिजाब मामले को लेकर भी छिड़े विवाद पर लालू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना बोला। कहा कि यह केवल चुनाव का मामला नहीं है। देश सिविल वार की ओर बढ़ रहा है, यदि ऐसा होता है तो इसके जिम्‍मेदार पीएम मोदी होंगे। उन्‍होंने कहा कि देश में इतनी , महंगाई है, बेरोजगारी है लेकिन इसकी चर्चा कभी नहीं होती। सिर्फ वाराणसी , अयोध्‍या और मथुरा में ये लोग लगे हुये हैं। इनलोगों को चस्‍का लग गया है कि ऐसा करने से ये हिंदू वोट ले लेंगे।

जाट नहीं भूलेंगे अपना अपमान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जो महाभारत छिड़ा है और वहां बीजेपी बुरी तरह व्‍याकुल और परेशान है। यह संकेत है कि बीजेपी की विदाई यूपी से हो रही है। जाट बहुल इलाका हरियाणा और यूपी है। वहां उनके दरवाजे पर वे लोग जा रहे हैं। किस तरह से जाटों की पिटाई करके अपमानित किया गया। जाटों को आतंकवादी कहा गया साथ हीं जेल भेजा गया। ये बात वे भूले नहीं हैं। जाट कम्‍यूनिटी हरियाणा और यूपी में सरकार बनाने में बड़ा महत्व रखते हैं।

भाजपा के रूप में ब्रिटिश शशन

लालू प्रसाद ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि 70 साल पहले अंग्रेज तो चले गए लेकिन दूसरा ब्रिटिश सरकार ये भाजपा के रूप में देश मे आ गया हैं । ये लोग केवल और केवल दंगा-फसाद करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि यूपी में इस बार बीजेपी की दाल नहीं गलने वाली। अबकी 300 पार के बीजेपी के दावे पर उन्‍होंने कहा कि ये तो कोलकाता में भी बोल रहे थे। क्‍या हुआ सभी ने देखा ।

Previous articleबिहार के पूर्व डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय पुश्‍तैनी जमीन में हिस्‍सा को लेकर बोले अपनी माँ से
Next articleइंटर के छात्र को खुद के अपहरण की साजिश रचना पड़ा महंगा, पुलिश ने किया गिरफ्तार