बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले गायक दीपक ठाकुर भले ही अपने फनी डायलॉग्स और एक्टिविटिज से पहले दिन ही सबसे चहेते बन गए, लेकिन बिग बॉस के घर में सलमान को दीपक कुछ आदतें काफी बुरी लगी हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस 12′ का दूसरा हफ्ता खत्म होने को है। इस शो के ‘वीकेंड का वार’ स्पेशल एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बिहार के सींगर दीपक और उनकी जोड़ीदार उर्वशी को कटघरे में खड़ा कर करारी फटकार लगाई।
#DeepakThakur banna chahte the #BB12 ka FIZZ captain! Kya woh deserve karte hain #BiggBoss12 ke ghar mein ye position? pic.twitter.com/QUOl7eorh1
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 29, 2018
घर वालों ने दीपक-उवर्शी पर कई आरोप लगाए थे, जिसे लेकर सलमान खान दीपक पर भड़क पड़े। सलमान खान ने बताया है कि दीपक पर आरोप है कि वह घर के लोगों को इंप्रेश करने के लिए काफी बटरिंग (मक्खन लगाते) करते हैं। यह आरोप घर की पठान बहनें सबा और सोमी ने लगाया था।
Katghare mein khade #DeepakThakur, kya bacha paaenge khudko gharwalon ke aaropon se? Watch #WeekendKaVaar with @BeingSalmanKhan tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/zn0EKbD97p
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 29, 2018
सलमान की बुरी फटकार खाने के बाद दीपक सदमें आ गए और काफी देर तक रोते रहे। घर वाले उन्हें खूब संभालने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह काफी देर तक रोते रहे। दीपक बार-बार घरवालों को सफाई देते हुए नजर आए और बोले की मैं ऐसा नहीं करता हूं।
बिग बॉस के घर का पहला एलिमिनेशनसे हो चुका है, जिसमें कृति-रोशमी की जोड़ी घर से बेघर हो गई है। जोड़ियों में कृति-रोशमी के अलावा रोमिल-निर्मल भी नॉमिनेटेड थे। शनिवार को प्रसारित हुए वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खाान ने कृति और रोशमी के घर से बाहर निकलने की घोषणा कर दी है।
Input : Live Hindustan