बिग बॉस 12 का हिस्सा बनने के बाद अक्सर कंटेस्टेंट की जिंदगी बदल जाती है। साथ ही बदल जाता है उनका लुक। लेकिन इस बार तो एक कंटेस्टेंट बिग बॉस 12 के घर में आते ही बदल गया है। हम बात कर रहे हैं मुजफ्फरपुर के दीपक ठाकुर की, जो घर आए तो थे सीधे-सादे सिंपल लुक में, लेकिन अब वो पूरी तरह बदल चुके हैं। जी हां, सोमवार को दिखाए गए बिग बॉस 12 के एपिसोड में दीपक बदले-बदले से नजर आए।

दाढ़ी-मूंछें गायब और दिखी नई हेयर स्टाइल…
सोमवार के एपिसोड में दीपक नए हेयर स्टाइल के साथ नजर आए। उनकी दाढ़ी-मूंछें गायब थीं और वो जैकेट पहने हुए नजर आए। जबकि अभी तक वो टीशर्ट और शर्ट में ही दिखाई दिए थे। इसके अलावा उनका गमछा भी आज नजर नहीं आया। माना जा रहा है कि दीपक ने घर में आते ही यहां के हिसाब से खुद को ढालना शुरू कर दिया है। मतलब आने वाले दिनों में दीपक में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
#BB12 ke ghar mein chid gayi hai jung! Kya #KritiVerma ki harkatein le aayegi gharwalon ke beech daraar? Janne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. pic.twitter.com/pWd8QGyID6
— COLORS (@ColorsTV) September 24, 2018
ऑडियंस के फेवरेट हैं दीपक ठाकुर…
जब से दीपक ठाकुर घर में आए हैं तभी से वो ऑडियंस के फेवरेट बने हुए हैं। यहां तक की ज्यादातर कंटेस्टेंट से भी उनकी अच्छी जमती है। लोग उनके फनी अंदाज के फैन हैं और अक्सर अपनी सिंगिंग के जरिए वो घरवालों को एंटरटेन करते नजर आते हैं। खबर तो ये भी है कि दीपक ठाकुर को सलमान खान किसी फिल्म में गाने का ऑफर देने वाले हैं।
Input : Live Hindustan
यहां क्लिक कीजिए और बन जाइए मुजफ्फरपुर नाउ की WhatsApp फैमिली का हिस्सा.
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)