बिहार मे पश्चिमी चंपारण के बगहा की सिसवा बसंतपुर पंचायत का जामदार टोला एक ऐसा गाँव हैं जहाँ दुनिया के पाँच शक्तिशाली देश की चर्चा रोज हीं होती हैं। और इसका कारण हैं इस गाँव मे रहने वाले पाँच भाइयों का नाम। दरअसल इनका नाम हीं ऐसा हैं की कोई भी सुनकर चौंक जाएगा और हंसने लगेगा। इनके नाम हैं – अमेरिका, जापान,रूस, अफ्रीका और जर्मनी। इनमें से दो भाई रूस शर्मा और जर्मनी शर्मा की मृत्यु हो चुकी हैं। लेकिन तीन भाई अमेरिका, अफ्रीका और जापान अभी जीवित हैं इसलिए इनके बहाने उन दोनों भाई की भी चर्चा होती रहती हैं।

नाम के पीछे की कहानी

जामदार टोला के लोगो ने इनके नाम  के पीछे की एक दिलचस्प कहानी साझा की। दरअसल इनके परिवार मे इनलोगों के पिताजी के चचेरे भाई अकलू शर्मा द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1950 में भारतीय सेना के हिस्सा हुआ करते थे। और उसी समय अकलू शर्मा के घर एक भतीजे ने जन्म लिया। एक- दो साल के बाद जब फौजी जवान अकलू शर्मा जब घर पहुँचे तो अपने इस भतीजे का नामकरण किया। उस समय सेना में द्वितीय विश्व युद्ध के कारण अमेरिका, रूस, जर्मनी, जापान, व अफ्रीका की खूब चर्चाएं होती थी। इसलिए उन्होने अपने भतीजा का नाम अमेरिका रख दिया।

अजीबोगरीब नामों की वजह से परेशानियां भी झेलनी पड़ी

पहले भाई का नाम अमेरिका रखने के बाद इसी तरह एक के बाद एक अन्य भाई का जन्म होता गया और उन सभी का नाम इसी क्रम मे पड़ते गया। हालांकि ये सारे भाई जैसे-जैसे बड़े होते गए तो इन्हें इनके अजीबोगरीब नामों की वजह से बहुत परेशानियां भी झेलनी पड़ी। इनके नाम को लेकर लोग मजाक भी उड़ाते थे। तथा इनके सभी कागजातो में भी रूस शर्मा ,अमेरिका शर्मा , अफ्रीका शर्मा , जर्मनी शर्मा और जापान शर्मा लिखा गया गया ।

दो भाई रूस और जर्मनी की हो चुकी हैं मृत्यु

इन पाँच भाइयों मे से तीसरे नंबर रूस शर्मा और चौथे नंबर जर्मनी शर्मा की मृत्यु हो चुकी हैं। रूस शर्मा की मौत 10 साल पहले तो जर्मनी शर्मा की पाँच साल पहले मृत्यु हुई थी ।ग्रामीणो के अनुसार कि इन पांचों भाइयों की लड़ाई होते आज तक किसी ने नहीं देखा था। आज भी ये गाँव मे निकलते हैं तो बचे तीन भाई इकट्ठे हीं निकलते हैं।

इनके अजीबोगरीब नाम देख थानेदार ने पागल समझ नहीं ली एफआईआर

इन पांचों के नामो की चर्चा सुनते हुये ग्रामीणो ने बताया की करीब 35 साल पहले धूरन मिस्त्री नाम का आदमी इस गाँव में रहा करते थे। और उन्हे इन भाइयों से एक बार झगड़ा हो गया। झगड़ा बढ़ने के बाद यह मामला थाना तक पहुँच गया। धूरन मिस्त्री ने आवेदन लेकर थानेदार के पास पहुंचे। और थाना मे इन पांचों भाइयों का नाम आवेदन मे देकर इनपर एफआईआर दर्ज कराना चाहे। लेकिन आवेदन पर इन पाँच देशों का नााम अंकित होने के कारण थाना के थानेदार ने आवेदक धूरन मिस्त्री को पागल समझ  थाने से खदेड़ कर भगा दिया।

गाँव मे बाहर से आने वाले इनसे मिले बगैर नहीं जाते

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार इनके युनीक नाम की वजह से गाँव मे आने वाले रिश्तेदार इनसे मिलकर हीं जाते हैं। ये लोग अपने नाम के वजह से आसपास की कई पंचायतों और गाँव मे काफी मसहुर हैं।

Previous articleशुभम कुमार को बिहार कैडर मिलने पर खुशी से झूम उठा उनका स्कूल; आईएएस टॉपर बनने के बाद स्कूल के प्यून,रसोइया से लेकर सारे शिक्षको को पैर छूकर किया था प्रणाम
Next articleमांझी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया आतंकी साजिश, कहा- फिल्म यूनिट सदस्यों की आतंकी कनेक्शन की जाँच होनी चाहिए