भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नित्यानंद राय बुरे फंसे हैं. नित्यानंद राय से जुड़ी एक स्क्रीनशॉट बहुत तेजी से सोशल मीडिया स्पेस में वायरल हो रही है. इसमें बिहार भाजपा अध्यक्ष फेसबुक चैट में एक महिला से अश्लील बातें करते दिख रहे हैं. इस स्क्रीनशॉट के सामने आने के बाद दिल्ली से लेकर पटना तक हंगामा हो गया है. नित्यानंद राय भी बहुत टेंशन में आ गए हैं. उन्होंने पटना पुलिस से इसकी शिकायत भी कर दी है.

बताया जा रहा है कि सांसद नित्यानंद राय के फेसबुक अकाउंट का यह स्क्रीनशॉट बीते दो-तीन दिन से सोशल स्पेस में वायरल हो रहा है. पहले दिल्ली में शुरुआत हुई थी. अब बात पटना तक पहुंच गई है. बिहार के राजनितिक कोरिडोर में गॉसिप का बाजार गरम है.

ये है वायरल स्क्रीनशॉट

वायरल स्क्रीनशॉट को देखने से यह साफ नजर आ रहा है कि राय की उक्त महिला से जान-पहचान पहले से है. फिर भी वो चैट में फोटो की डिमांड कर रहे हैं. इसलिए कि महिला को देखने के बाद उनका ‘मन करने लगा है.’ इसपर महिला द्वारा कहा गया – आपको पता है, मैं शादीशुदा हूं. इधर से कहा गया – तो क्या हुआ.

आगे एक और स्क्रीनशॉट देखिये. इसमें एक बार फिर फोटो की डिमांड की गई है. इसपर महिला पूछती हैं – ऐसा भी क्या है हम में. राय द्वारा कहा गया – जो आपमें है, वो किसी में नहीं है. फिर महिला कहती है – ऐसा कुछ नहीं है सर. ये तो आपका बड़प्पन है. ऐसे आप चाहते क्या हैं, बोलिए.

राय के ‘फेसबुक अकाउंट’ से हुआ है चैट

यहां आपको बता दें कि नित्यानंद राय द्वारा की गई यह बातें फेसबुक अकाउंट से की गई हैं. यह फेसबुक अकाउंट नित्यानंद राय का ही है या नहीं, यह जांच का विषय है. यह चैट भी इसी फेसबुक अकाउंट से किया गया है या नहीं, यह भी जांच का विषय है.

नित्यानंद राय का एक दूसरा वेरीफाईड पेज भी है. इस पेज पर 2 लाख 10 हजार से ऊपर लाइक्स हैं. वहीँ उनके फेसबुक अकाउंट में खबर लिखे जाने तक 24 हजार से ऊपर फॉलोवर्स हैं. यह वायरल स्क्रीनशॉट नित्यानंद राय के फेसबुक अकाउंट का बताया जा रहा है.

पटना पुलिस से कांटेक्ट में हैं राय

अब इन स्क्रीनशॉट्स के वायरल होने के बाद नित्यानंद राय ने पटना पुलिस से भी कांटेक्ट किया है. इससे पहले आज गुरुवार को दिल्ली में मीडियाकर्मियों ने उनसे स्क्रीनशॉट की बाबत सवाल भी किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह उन्हें फंसाने के लिए राजनितिक विरोधियों की साजिश है. राय ने पटना के एसएसपी मनु महाराज से इसकी शिकायत भी की है.

एसएसपी मनु महाराज ने लाइव सिटीज को बताया है कि नित्यानंद राय ने दो दिन पहले उनसे संपर्क किया है. आज गुरुवार को भी बात की है. एसएसपी ने कहा कि राय ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन उनके नाम के फेसबुक अकाउंट के गलत इस्तेमाल होने की जानकारी दी है.

Source : Live Cities

Previous articleबिहार बोर्ड का नया कारनामा: जेल में बंद आरोपी को बना दिया परीक्षक, जानिए
Next articleBREAKING : स्वर्ण व्यवसायी के घर पर बमबाजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here