सदर थाना क्षेत्र के भदवा गांव के नरेंद्र मोदी चौक पर गुरुवार रात भाजपा नेता रामचंद्र यादव (70) की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। वह हमलावरों को समझा रहे थे कि वे प्रधानमंत्री के नाम से गालीगलौज न करें। हमलावर नरेंद्र मोदी चौक का नाम बदलकर लालू प्रसाद चौक करना चाहते थे। वे खुद को राजद समर्थक बता रहे थे। बचाव में आए उनके पुत्र को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। भदवा गांव निवासी तेजनारायण यादव बहला पंचायत के भाजपा अध्यक्ष हैं। उनका कहना है कि उन्होंने गांव के चौक का नाम दिसंबर 2016 को नरेंद्र मोदी चौक रख दिया। खुद को राजद समर्थक कहने वाले कुछ लोग इस चौक का नाम लालू प्रसाद के नाम पर रखना चाह रहे थे, मामला पुलिस तक गया था, लेकिन सुलझ नहीं सका। गुरुवार रात 11 बजे 20-25 बाइक पर सवार लोग हथियार के साथ चौक पहुंचे। ये लोग नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ उन्हें गाली देने लगे। तेज नारायण ने विरोध किया तो लोग उनसे भिड़ गए। स्थिति बिगड़ती देख पिता रामचंद्र यादव (70 वर्ष) ने तेज नारायण को वहां से हटा दिया। वे हमलावरों को समझाने लगे कि उनकी गर्दन काट दी गई। बचाने आए तेजनारायण के भाई कमल यादव (36) पर भी तलवार से हमला कर दिया।
इस बारे में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दरभंगा हत्याकांड की घटना पूरी तरह से जमीन विवाद से जुड़ा है। नरेंद्र मोदी रोड या चौक को लेकर कोई झगड़ा या विवाद की बात बेबुनियाद है। घटनास्थल पर नरेंद्र मोदी नाम का कोई चौक नहीं है। एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि रामचंद्र यादव की बहू सुशीला देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई। प्राथमिकी में हत्या का कारण भूमि विवाद बताया गया है। यह कोई चौक नहीं है। इस विवाद में पहले भी रामचंद्र यादव के एक पुत्र फूलदेव यादव की हत्या हो चुकी है। पुलिस ने दिलीप महतो, रामसेवक यादव और लाल यादव को गिरफ्तार किया है। सभी भदवा के हैं। इधर, भाजपा विधायक संजय सरावगी ने डीजीपी से मिल हत्याकांड के असली आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें सजा दिलाने की मांग की है।
दरभंगा के नरेंद्र मोदी चौक पर तोड़फोड़ और प्रधानमंत्री के नाम गाली देने पर गए थे समझाने
पहले भूमि विवाद का केस दर्ज फिर परिजन बोले चौक के नाम पर है विवाद
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और एसपी ने कहा, भूमि विवाद ही वजह
परिजन बोले, पुलिस बदल रही केस1रामचंद्र यादव के परिजन घटना का कारण चौक का नामकरण नरेंद्र मोदी के नाम से करने को बताते रहे। आरोप लगाया कि पुलिस इसे भूमि विवाद का मामला बताकर निदरेष लोगों को पकड़ रही। तेजनारायण ने कहा कि घटना भूमि विवाद से नहीं जुड़ा है। जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वे सभी निदरेष हैं।
Input : Dainik Jagran