पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB ) ने आज गुरुवार को 10th का रिजल्ट जारी कर दिया हैं। इस मौके पर बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहें. बिहार शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परिणाम जारी किया। इस साल हुये मैट्रिक के परीक्षा मे कुल 16,11,99 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमे से करीब 12 लाख 86 हजार से छात्र उत्तीर्ण हुए हैं ।
79.88 % परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण
बिहार बोर्ड 2022 मैट्रिक के परीक्षा मे कुल 1611099 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। जिनमे से 820179 छात्र एवं 790920 छात्राएं थी। और इस वर्ष की परीक्षा में कुल 424597 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 510411 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में व 345637 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वार्षिक माध्यमिक 2022 परीक्षा में कुल 1286981 विद्यार्थी सफल हुए। जिनमे 678110 छात्र तथा 608861 छात्राएं हैं। यानी राज्य में कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की प्रतिशत 79.88 % रहा।
आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
10th के स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com, onlinebseb.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं।