इंटर के मूल्यांकन के साथ अब पास करवाने को लेकर दिव्यांग परीक्षार्थियों के पास भी फोन आने लगे हैं। इंटर के दिव्यांग छात्र सौरव को शुक्रवार को फोन आया। फोन करने वाले का नाम पंकज कुमार है। फोन पर दिव्यांग छात्र सौरव से आठ हजार रुपये की राशि मांगी और कहा कि इंटर में फेल हो रहे हो। पैसे देंगे तो 315 अंक देकर प्रथम श्रेणी में पास कर देंगे। तुम्हारा वस्तुनिष्ठ प्रश्न का ओएमआर मेरे पास है।
सौरव कुमार को एसबीआई का एकाउंट नंबर 20464593796 दिया गया है। सौरव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 11.30 बजे उसे बिहार बोर्ड से फोन आया। फोन करने वाले को मेरा रौल नंबर से लेकर सारी जानकारी थी।
बिहार बोर्ड में सौरव के अलावा सैकड़ों छात्रों के पास फिर फोन आने लगा है। बोर्ड प्राथमिकी करने की सलाह मात्र दे रहा है। इसकी जांच नहीं कराई जा रही है। पैसे ले पास करने का प्रलोभन 2017 के मैट्रिक, इंटर और टीईटी अभ्यर्थी के पास भी फोन आया था।
Input : Live Hindustan