पटना : इंटरमिडियट के रिजल्ट के बाद अब बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर सकता हैं। जानकारी के मुताबिक, बिहार बोर्ड की तरफ से 29 मार्च 2022 को मैट्रिक रिजल्ट जारी करने की संभावित तिथि निर्धारित की गई हैं। कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
शुरू हुआ टॉपर्स का वेरिफिकेशन
बिहार बोर्ड की तरफ से अब टॉपर्स की जाँच की जा रही हैं। इसके लिए मैट्रिक के संभावित टॉपर्स को बोर्ड के एक्सपर्ट अलग से इंटरव्यू कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। टॉपर्स जाँच की प्रक्रिया पूरी होते हीं रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।
रिजल्ट मे देरी क्यों
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा सबसे पहले आयोजित की थी। और इसका रिजल्ट भी होली के तुरंत बाद जारी किया जा सकता था लेकिन एक पेपर लीक होने की खबर मिलने की वजह से उसे रोक दिया गया था।
1525 सेंटर्स पर हुई थी परीक्षा
इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा राज्य के 1525 परीक्षा केंद्रों पर 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमे 8 लाख 42 हजार 189 छात्र और 8 लाख 6 हजार 705 छात्राएं शामिल हुई थीं।