पटना. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से जारी किए गए मैट्रिक के रिजल्ट मे इस साल टॉपर्स की संख्या पिछले साल के मुक़ाबले आधी हो गई हैं। पिछले साल यानि 2021 मे टॉप-10 की सूची मे कुल 101 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी, वहीं इस साल यह संख्या घटकर मात्र 47 रह गई हैं। और पिछले साल टॉपर्स की सूची में 36 छात्राएं थी, जबकि इस साल घटकर मात्र 15 रह गई हैं।
टॉप-10 मे सिमुलतला का जलवा
इस साल के टॉप-10 में शामिल 47 स्टूडेंट्स में से 6 बच्चे अकेले जमुई के हैं, जिनमें 5 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं। आपको बता दे की, नेतरहाट की तर्ज पर स्थापित सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई 2015 से लगातार मैट्रिक रिजल्ट में टॉपर देता रहा हैं। इसके अलावा समस्तीपुर और औरंगाबाद जिले के 4 स्टूडेंट्स, भागलपुर, शिवहर भोजपुर, मुंगेर और गया के 3-3 स्टूडेंट्स शामिल हैं।
7 साल बाद मैट्रिक टॉपर को 97% से ज्यादा अंक मिला
बिहार बोर्ड मे 7 साल बाद किसी मैट्रिक टॉपर का अंक 97% से ज्यादा आया हैं। इस साल की टॉपर रामायणी रॉय को कुल 487 अंक मिले हैं। इससे पहले 2015 के मैट्रिक में टॉपर रहे कटिहार जिले के कुणाल व नालंदा के नीरज को 487 अंक यानी 97.4 प्रतिशत अंक मिले थे। वहीं पिछले साल की तुलना मे इस बार के टॉपर का मार्क्स 3 अंक अधिक हैं।
फर्स्ट डिवीजन से पास करने वाले बच्चों की संख्या घटी
2021 बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16,11,099 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमे से 12,86 971 परीक्षार्थी उतिर्ण हुए हैं। वहीं इस साल फर्स्ट डिवीजन से पास करने वाले परीक्षार्थीयो की संख्या मात्र 26.35% हीं हैं। जो पिछले साल के मुक़ाबले 5.5% कम हैं। और सेकेंड डिवीजन से पास करने वाले इस बार सबसे ज्यादा 31.6% स्टूडेंट्स हैं । व 21.57% परीक्षार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।