Bihar board result 2018 date and time: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) जल्द ही इंटर के नतीजों की तारीख का ऐलान कर सकता है। बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह की शुरुआत या मध्य में किया जा सकता है। ऐसे में अब बिहार बोर्ड इंटर के नतीजों में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। पहले खबरें थी कि बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे 25 मई के आसपास घोषित किए जा सकते हैं। लेकिन अब खबर है कि नतीजों का ऐलान 30 मई के आसपास आएंगे।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2018 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं इस वर्ष काफी पहले (फरवरी) करा ली थी। लेकिन नतीजों में देरी हो रही है।
इंटर के बाद मैट्रिक का रिजल्ट आयेगा। बताया जा रहा है कि मैट्रिक का रिजल्ट जून के पहले 10 दिनों के भीतर जारी हो सकता है।
SOURCE: LIVE HINDUSTAN