12 वीं या बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट अभी नहीं आया है। न ही पटना विश्वविद्यालय के स्नातक बीए और बीकॉम का रिजल्ट आया है। बावजूद पटना विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए आवेदन की तारीख सोमवार को खत्म जाएगी।
पीयू में 20 अप्रैल से आवेदन लिया जा रहा है। 14 मई को आवेदन की अंतिम तारीख तय की गई है। इस बीच किसी भी बोर्ड अर्थात बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सीबीएसई या आईसीएसई 12वीं या इंटरमीडिएट का रिजल्ट नहीं आया है। रिजल्ट आने से पहले ही पीयू में आवेदन करने की तारीख खत्म हो जाएगी।
परीक्षार्थी भी फंसे
हास्यास्पद यह है कि खुद पीयू स्नातक में सिर्फ विज्ञान अंतिम वर्ष का रिजल्ट आ पाया है। कॉमर्स का रिजल्ट इस सप्ताह आने की संभावना है। स्नातक आर्ट्स अंतिम वर्ष के रिजल्ट की तो अभी कोई संभावित तारीख भी तय नहीं हुई है।
आवेदन करने की तारीख बढ़ाने के लिए फाइल बढ़ी हुई है। 30 मई तक आवेदन की तारीख बढ़ाई जाएगी।
Input : Live Hindustan
