बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटर रिजल्ट प्रकाशित होने की तारीख में बदलाव किया है. इंटर का रिजल्ट पहले 7 जून को आना था, जो अब 6 जून को प्रकाशित होगा. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज रविवार 27 मई को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है ऐसा दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की सुविधा को देखते हुए किया जा रहा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्तानक कोर्सों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 7 जून ही है. इसी तारीख को पहले इंटर के रिजल्ट आनेवाले थे.

इस बारे में आनंद किशोर ने बताया कि बिहार के 12th स्टूडेंट्स को दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन हेतु ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करने में कोई कठिनाई ना हो. इसके लिए इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल को 7 जून के बजाय 6 जून 2018 को जारी करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि मैट्रिक रिजल्ट की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मैट्रिक का रिजल्ट पहले की तरह ही 20 जून को प्रकाशित किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री ने किया बेहतर रिजल्ट का दावा

बिहार के शिक्षामंत्री कृष्णनंदन बर्मा ने आज दावा किया है कि इस साल जारी होने वाले बिहार बोर्ड के रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर होंगे. पटना में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में रिजल्ट को लेकर बिहार की काफी बदनामी हुई है, लिहाजा इस बार काफी सतर्कता और पारदर्शिता के साथ रिजल्ट प्रकाशन का लक्ष्य रखा गया है. शिक्षा मंत्री ने माना कि इस बार रिजल्ट के प्रकाशन में थोड़ी देर हुई है, लेकिन विलंब के पीछे की वजह किसी तरह की गड़बड़ी न होने देने को लेकर की गई सावधानी है.

शनिवार को जारी हुआ था डेट

मालूम हो कि शनिवार 26 मई को ही आनंद किशोर ने बिहार वार्षिक माध्यमिक यानी मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के रिजल्ट के प्रकाशन की डेट की घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के परीक्षाफल की घोषणा 7 जून 2018 तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2018 के परीक्षाफल की घोषणा 20 जून 2018 को की जाएगी.

Input : Live Cities

Previous articleआईपीएल फाइनल- हैदरबाद की गेंदबाजी व चेन्नई की बल्लेबाजी के बीच होगी जंग
Next articleदेश में सबसे गंदा दूसरा स्टेशन है- पटना जंक्शन, पहले नंबर पर है कानपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here