बिहार बजट : बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को विधानसभा मे अपना दूसरा बजट पेश कर दिया हैं। कुल 2.37 लाख करोड़ रुपए के इस बजट मे उन्होंने बिहार के हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ-न -कुछ घोषणाएं की हैं। और राज्य के विकास के अपने 6 एजेंडे को भी बताया हैं। बजट में उन्होने बताया गया है कि बिहार सरकार युवाओं के लिए तीन नई यूनिवर्सिटी खोलेगी। तथा राज्य के विश्वविद्यालयों में कुल 18,899 सीटों को बढ़ाया गया हैं। तिलहन और दलहन की उपज को बिहार मे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार किसानों को दलहन और तिलहन का बीज फ्री में उपलब्ध कराएगी।

देखें बजट मे क्या मिलेगा:
शिक्षा
- बिहार के कुल बजट का 16.5% खर्च शिक्षा पर होगा
- राज्य के प्रत्येक जिले में एक मॉडल प्लस टू हाई स्कूल का निर्माण किया जाएगा
- राज्य मे 4,638 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होगी
- मध्य विद्यालयों में 8,386 फिजिकल टीचर्स नियुक्त किए जाएंगे
- प्राथमिक स्कूलों मे 40,558 प्रधान शिक्षक की नियुक्त होगी
कृषि
- किसानों को तिलहन और दलहन के बीज फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा
- शहरों में सब्जी बिक्री केंद्र की स्थापना होगी
- राज्य के 8463 पैक्सों मे कृषि संयंत्र बैंक को स्थापित किए जाएंगे
- 2446 करोड़ रुपयों से 54 बाजार प्रांगण को विकसित किया जाएगा
- किसानों की आय वृद्धि पर रहेगा सरकार का फोकस।
- बिहार मे 30 फीट के 361 चेक डैम का निर्माण किया जाएगा
स्वास्थ्य क्षेत्र मे देखिये राज्य को क्या मिला
- राज्य मे बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम -2021 को मंजूरी मिली
- पूर्णिया मेडिकल कॉलेज मे MBBS की पढ़ाई अगले शैक्षणिक सत्र से होगी शुरू
- IGMS, पटना में कैंसर के लिए 1200 अधिक बेड का भवन बनेगा
- राज्य मे कई मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।
- 150 नई एंबुलेंस गाड़ी खरीदा जाएगा ।
युवाओं को टेक्निकली शिक्षित करने की कोशिश
- राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना की जाएगी
- बिहार के सभी टेक्निकल इंस्टीट्यूट में अब हिन्दी में भी पढ़ाई होगी
- राज्य मे बिहार मेडिकल, इंजीनियरिंग और स्पोर्ट्स की स्थापना की जाएगी
- राज्य के हरेक जिले में मेगा स्किल सेंटर की स्थापना होगी
- राज्य के 18 अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाएगी