बिहार : पूर्णिया जिले के एक साधारण परिवार के बेटे अभिषेक ने असाधारण काम किया हैं। इस युवा ने राज्यस्तरीय ईस्ट जोन एथलेटिक चैंपियनशिप में कम संसाधनों के बावजूद ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपना दम दिखाया हैं।

पिता हलवाई का काम करते हैं

अभिषेक बिहार के पूर्णिया जिले के मधुबनी बाजार में रहते हैं. अभिषेक के पिता एक दुकान में हलवाई का काम करते हैं. वहीं, बेटे की सफलता से पूरा परिवार खुश है. बता दें कि अभिषेक ने अंडर-14 आयु वर्ग में ऊंची कूद में मेडल जीता हैं।

देश के लिए खेलने की इच्‍छा

अभिषेक ने बताया की, मेरी एक हीं इच्छा हैं की “मैं अपने देश के लिए खेलू और देश का नाम रोशन करूं। साथ ही उसने बताया की पढ़ाई के दौरान कई समस्याएं भी आईं। मुझे पढ़ाई जारी रखते हुए खेल को आगे बढ़ाना था। मेरे पिता गोपाल प्रसाद सिंह एक दुकान में हलवाई का काम करते हैं, लिहाजा ज्‍यादा इनकम नहीं हैं। आर्थिक तंगी की वजह से कई बार कॉम्पिटिशन की तैयारी नहीं होती थी. हालांकि इस सबके वाबजूद मैं डटा रहा, तो ये सफलता मिली हैं। इसके साथ अभिषेक ने कहा की, मुश्किल दौर में मेरे परिवार के सभी लोगों के साथ मेरे कोच का पूर्ण सहयोग रहा. इसी वजह से यह ब्रॉन्ज मेडल जीत पाया हूँ।”

अन्‍य युवाओं को दिया संदेश

अभिषेक अभी तो खुद युवा हैं, लेकिन उन्‍होंने बिहार और पूर्णिया के अन्‍य युवाओं को संदेश देते हुए कहा की, “अगर आप मेहनत करते रहें तो सफलता जरूर मिलेगी। बहुत समस्याओं को झेलना होगा, तभी आप जीत पाएंगे।”

Previous articleभोजपुर जिला का युवक रातों-रात बना करोड़पति; इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच मे ड्रीम इलेवन पर जीता एक करोड़ रुपये
Next articleबगहा : खेत मे काम कर रहे किसान को पत्नी और बेटी के सामने जबड़े में दबाकर ले गया बाघ, हुई मौत