बिहार दारोगा रिजल्ट : गुरुवार को बिहार दारोगा का रिजल्ट जारी हो गया हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नवादा जिले से एक प्रेरणा देने वाली खबर आई हैं। यहाँ के एक छोटे दुकानदार की दो बेटियों ने एक साथ दारोगा बनकर अपने माता-पिता के साथ साथ पूरे परिवार का नाम रौशन कर दिया हैं।

अब मेरा सपना पूरा हो गया

नवादा जिले के पकरीबरावां बाजार निवासी मदन साव एवं रेखा देवी की दो पुत्री पूजा कुमारी एवं प्रिया कुमारी ने बिहार दारोगा की परीक्षा में एक साथ सफलता पाई हैं। मदन साव एक छोटी सी दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। वे रिजल्ट आने के बाद फूले नहीं समा रहे हैं और उनका कहना हैं की, अब मेरा सपना पूरा हो गया।

शुरू से हीं पुलिस बनने का था सपना

मदन साव की दोनों बेटी पूजा एवं प्रिया शुरू से ही बिहार पुलिस मे भर्ती होने के लिए तैयारी कर रही थीं। उनका सपना था कि कम से कम सब इंस्पेक्टर तो बनना हीं हैं। दोनों बहने अपने पढ़ाई के साथ फिजिकल की भी तैयारी करती थीं। गुरुवार को बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा का जिसे हीं रिजल्ट जारी हुआ कि इस परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई। क्योंकि दोनों बहने एक साथ दारोगा बन गई।

सेल्फ स्टडी और ग्रुप स्टडी से मिला लाभ

पूजा ने बताया की, उसका यह पहला प्रयास था जबकि उसकी बहन प्रिया को दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली हैं। दोनों बहनें की शुरूआती पढ़ाई उनके गाँव पकरीबरावां से हुई हैं। गांव के स्कूल से दसवीं बोर्ड पूरा करने के बाद दोनों ने कृषक महाविद्यालय धेवहा से प्लस 2 और ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। छोटी सी दुकान चलाने वाले पिता ने कम आमदनी के बावजूद दोनों का भरपूर सहयोग किया। पूजा और प्रिया बताती हैं कि उन्हे सेल्फ स्टडी और ग्रुप स्टडी से काफी ज्यादा लाभ मिला।

Previous articleप्रेमिका ने बेवफा प्रेमी के गाँव पहुँचकर शादी की जिद्द पर अड़ी; पुलिस के डर से प्रेमी ने टॉर्च की रोशनी मे हीं भरा मांग
Next articleराष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का छलका दर्द, बोले- नीतीश कुमार ने मेरा फोन तक रिसीव नहीं किया