दिल्ली के आईएनए दिल्ली हाट में 15 दिवसीय बिहार उत्सव 2018 के दूसरे दिन लोगों ने जमकर हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट सामानों की खरीदारी की। बिहार का हस्तशिल्प विदेशी पर्यटकों को भी लुभा रहा है। बिहार के 106 वां स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली में बिहार उत्सव 2018 का आयोजन बिहार सरकार के उद्योग विभाग और बिहार सरकार के बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) की ओर से 16 से 31 मार्च तक नई दिल्ली के आईएनए दिल्ली हाट में मनाया जा रहा है।

बिहार स्थापना दिवस का यह कार्यक्रम बिहार की संस्कृति, परंपरा, कला, पर्यटन को दर्शाता है। इस अवसर पर हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम के 118 स्टाल लगाए गए हैं इसके अलावा बिहारी व्यंजन के 4 स्टाल यहां लगाए गए हैं। उत्सव में आम लोगों के साथ विदेशी पर्यटक भी बिहार के हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। उत्सव में मिथिला पेंटिंग (मधुबनी पेंटिंग), पेपरमेशी आर्ट, जूट टिकुली आर्ट के स्टॉल लगाए गए हैं। इसके साथ ही पर्यटक बिहार के उत्कृष्ट और लजीज व्यंजनों का भी इस उत्सव में जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। इन लजीज व्यंजनों में लिट्टी चोखा, अनरसा व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकता है।

Previous articleमुजफ्फरपुर : छात्रसंघ चुनाव के दौरान हंगामा, तोड़फोड़ व चाकूबाजी
Next articleबिहार बोर्ड : ऑनलाइन होंगे सारे कामकाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here