पटना : दुनिया मे बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो अपने अजीबो-गरीबो शौक की वजह से मशहूर होकर अपनी अलग पहचान बना लेते हैं । वैसे किसी न किसी चीज की शौक लगभग हर इंसान मे होती हीं हैं । लेकिन आज हम आपको बताएँगे एक ऐसे श्ख्श के बारे मे जिसका शौक सोने की ज्वैलरी पहनना हैं । और वो अपने इस शौक की वजह से काफी मशहूर हो गए हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं पटना में रहने वाले प्रेम सिंह के बारे मे जिसे बिहार का गोल्डमैन भी कहा जाता हैं ।
बिहार के गोल्डमैन के बारे मे
बिहार के गोल्डमैन कहे जाने वाले प्रेम सिंह पेशे से ठेकेदार हैं। वे मूल रूप से भोजपुर जिले के कल्याणपुर पंचायत मे वासुदेवपुर गाँव के निवासी हैं। लेकिन प्रेम सिंह कई सालो से पटना मे हीं रहते हैं। और ये लगभग डेढ़ किलो का सोने की आभूषण पहनते हैं। तथा इनका मोबाइल भी सोने का हैं।

युवावस्था से हीं है शौक
बिहार के गोल्डमैन प्रेम सिंह को सोने की ज्वेलरी पहनने का शौक युवावस्था से हीं हैं। और प्रेम सिंह का दावा हैं कि वो जो भी ज्वेलरी पहनते हैं वो उनकी गाढ़ी कमाई का होता हैं।
दक्षिण भारत के लोगो से हुये थे प्रेरित
गोल्डमैन प्रेम सिंह को बताते हैं की दूसरे राज्यों में लोग खासकर दक्षिण भारत के लोग गोल्डमैन के रूप में जाने जाते हैं। उनलोगों को देखकर उनके मन में यह बात आई कि क्यों न वह बिहार के गोल्डमैन के रूप में जाने जाएं और फिर क्या था उन्होने सोने का आभूषण पहनने का सिलसिला शुरू कर दिया और देखते हीं देखते वो डेढ़ किलो का सोना अपने शरीर पर पहन लिए जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की हैं ।
बिहार के सुशाशन राज्य मे उन्हे डर नहीं लगता
प्रेम सिंह ने अपने गहनों की सुरक्षा के बारे मे बात करते हुये बताए की, उन्हे बिहार मे सुशाशन की सरकार होने से उन्हे डर नहीं लगता हैं वो बेफिक्र होकर रहते हैं । हालांकि 2021 में गोल्डमैन प्रेम सिंह को रात में घर लौटते वक्त पटना मे कुछ अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर उनका आभूषण लूट लिया था। लेकिन पटना पुलिस ने तत्परता से उनका सारा आभूषण बरामद करके अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था।