बिहार पुलिस और अग्निशमन सेवाओं में सिपाही और फायरमैन बनने का सपना देख रहे युवकों और युवतियों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस और बिहार अग्निशमन सेवा में कुल 11 हजार, 865 सिपाही व फायरमैन के पद पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें 9900 पद बिहार पुलिस में सिपाही के और 1965 पद फायरमैन के होंगे। बिहार पुलिस के लिए नियुक्त होने वाले युवकों-युवतियों को बिहार पुलिस के अलावा बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी, बिहार औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी के अलावा बिहार पुलिस की विभिन्न इकाइयों के लिए नियुक्त किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया सोमवार से यानी 28 मई से शुरू होने वाली है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून होगी। विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी में सिपाही की नियुक्ति में 30 प्रतिशत पद राज्य के उन जिलों के युवकों व युवतियों भरे जाएंगे जो जिले नक्सल प्रभावित हैं।

Input : Dainik Jagran

Get Admission, Muzaffarpur, Bihar

Previous articleपरीक्षा में कम अंक आने पर छात्र ने की खुदकशी
Next articleसुबह ठप हो जा रहे निगम के पंप, पानी के लिए करना पड़ रहा रतजगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here