फेस्टिवल सेल के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियां सामानों की खरीद पर जर्बदस्त छूट दे रही हैं और लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. लेकिन इस बीच कई ऐसे मामले आ रहे हैं, जिनमें लोग ऑर्डर कुछ कर रहे हैं और उनके पास पहुंच कुछ और रहा हैं।
मंगाया ड्रोन निकला आलू
ताजा मामला बिहार के नालंदा से आया हैं जहां एक लड़के ने मीशो ऐप से एक ड्रोन कैमरे का ऑनलाइन ऑर्डर दिया था, लेकिन उसे कंपनी ने ड्रोन की जगह आलू भेज दिया। हालांकि बंदे की किस्मत अच्छी थी कि उसने पार्सल लेने से पहले हीं पूरी घटना अपने कैमरे में कैद कर ली। लड़के ने पार्सल खोलने से पहले ही उसकी पूरी वीडियोग्राफी कर ली।
विडियो हुआ वायरल
ड्रोन ऑर्डर करने वाले सख्स द्वारा बनाई गई विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। यह वायरल वीडियो ऑनलाइन शॉपिंग के साइड इफेक्ट बता रहा हैं । इस वीडियो में दिख रहा हैं की एक ग्राहक ने भारी डिस्काउंट देखकर अपने लिए ड्रोन ऑर्डर किया था और इसकी फुल ऑनलाइन पेमेंट भी कर दी थी लेकिन जब उसे ऑर्डर मिला तो पैकेज के अंदर आलू निकले।
देखें वायरल विडियो :
Online Shopping में धोखा। मंगाया ड्रोन, निकला आलू
– बिहार के शख्स ने @Meesho_Official से ड्रोन कैमरा ऑर्डर किया| कैमरे पर पैकेट ओपन पर आलू निकला।
– चैतन्य कुमार ने कहा कि 84,999 रुपए का ड्रोन मीशो पर 10,212 रुपये में मिल रहा था। इतना हेरफेर देखकर पैकेट कैमरे पर ओपन किया। pic.twitter.com/kNBznux9RR
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 28, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में एक डिलीवरी एक्ज़ीक्यूटिव, शख्स का ऑनलाइन ऑर्डर किया हुआ पैकेज लेकर आता हैं, जिसे वो खोलने के लिए कहता हैं. जैसे ही एक्ज़ीक्यूटिव पैकेज खोलता है, उसके अंदर आलू निकलते हैं. ग्राहक उसे कैमरे पर फ्रॉड को एक्सेप्ट करने के लिए कहता है और वो मानता भी हैं की यहां गलत हुआ हैं। जिस ग्राहक के साथ धोखा हुआ है, उसका नाम चेतन कुमार बताया जा रहा है, जो पेशे से बिजनेसमैन हैं।
muznow.in इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता हैं।