नवादा के रजौली बाजार मे मिठाई की दुकान चलाने वाले उदय प्रसाद की पुत्री सानिया 2022 मैट्रिक परीक्षा में राज्य की सेकंड टॉपर बनी हैं। उसने 486 अंक लाकर पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया हैं ।

गणित मे 4 अंक कम मिले

सेकंड टॉपर सानिया ने बताया कि उसे पूरी उम्मीद थी कि इस परीक्षा में बेहतरीन उपलब्धि हासिल होगी। लेकिन गणित मे चार कम अंक होने से 96 हीं मिले हैं. पूरे सौ नंबर आने चाहिए थे। सानिया, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय रजौली से पढ़ाई कर रही थी जहाँ मैट्रिक की परीक्षा मे टॉप की हैं।

भाई बहन मे सबसे छोटी है सानिया

सानिया अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं और उसके इस बड़ी उपलब्धि पर परिवार में काफी खुशी का माहौल हैं।

Previous articleटॉपर बेटिया : कोरोना से स्कूल बंद हुए तो दो सहेलियों ने साथ मे तैयारी करके बनी बिहार टॉपर
Next articleअमानवीय घटना : दबंगों ने दलित महिला के कनपटी पर पिस्टल सटाकर मुंह में किया पेशाब