बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया हैं । इस साल मैट्रिक की परीक्षा में कुल 79.88% परीक्षार्थी सफल हुये हैं। औरंगाबाद जिले की बेटी रामायणी रॉय ने इस साल 487 अंक लाकर टॉप की हैं । वे पटेल हाईस्कूल औरंगाबाद की छात्रा हैं। वहीं टॉपर रामायणी राय ने कहा कि, वह भविष्य में एक पत्रकार बनना चाहती हैं। और उन्होंने मशहूर पत्रकार रवीश कुमार को अपना इंस्पिरेशन बताया।

रिजल्ट से खुश हैं रामायणी

मैट्रिक टॉपर रामायणी राय ने कहा की, ‘मैं बहुत खुश हूं. मेरे माता-पिता भी रिजल्ट देखकर बहुत खुश हैं. मैंने परीक्षा के लिए काफी मेहनत की थी. और आज अपना रिजल्ट देखकर मुझे बहुत ज्यादा खुशी हो रही हैं । ” रामायणी ने आगे कहा कि “हर परीक्षार्थि को यही सोचकर एग्जाम देना चाहिए कि मैं टॉप करूँगा. अगर ऐसा होगा तो उनकी मेहनत दिखेगी और वो सच में बड़ी सफलता हासिल करेंगे.”

पत्रकार बनना चाहती हैं

रामायणी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि “मैट्रिक की परीक्षा में मुझे 487 अंक मिले हैं लेकिन मुझे उम्मीद थी कि 490 नंबर मिलेंगे। इतना आना चाहिए था. लेकिन फिर भी मैं बहुत खुश हूं। वहीं आगे का करियर के बारे मे रामायणी ने कहा की, ‘मैं आगे चलकर जर्नलिस्ट बनना चाहती हूँ. एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार मुझे बहुत अच्छे लगते हैं. उनका प्राइम टाइम शो मुझे बहुत पसंद हैं. क्योंकि वो जमीन से जुड़े मुद्दे को उठाते हैं. व गरीबों की आवाज बनते हैं. रवीश कुमार मेरे प्रेरणादायक हैं. इसलिए मैं भी एक पत्रकार बनकर इस क्षेत्र में अच्छा काम करना चाहती हूं.”।

Previous articleपिछले साल के मुक़ाबले आधी हुई मैट्रिक टॉपर्स की संख्या, फर्स्ट डिवीजन की भी संख्या घटी
Next articleटॉपर बेटिया : कोरोना से स्कूल बंद हुए तो दो सहेलियों ने साथ मे तैयारी करके बनी बिहार टॉपर