बिहार: छपरा जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव में सोमवार को एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने रात को उसके घर गया हुआ था। तभी प्रेमिका के घर वाले और गाँव वाले लड़के को पकड़ कर बंधक बना लिए और शादी करने की जिद्द पर अड़ गए । इस घटना की सूचना मिलते हीं लड़के परिजन भी वहाँ पहुँचे और दोनों के परिजनो मे खूब तनातनी हुआ। जिसके बाद गाँव के लोगो ने पुलिस को बुला दिया । जिसके बाद मामला शांत हुआ।

कोचिंग पढ़ने के दौरान हुआ था प्यार
इस घटना के सबंध में ग्रामीणों ने बताया की, सीवान जिले के गोरिया कोठी थाना अंतर्गत बरहिमा गाँव के निवासी चंद्रदेव राम का पुत्र सुजीत राम पानापुर थानांतर्गत टोटहा गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता था। और उसका धेनुकी गाँव के निवासी स्वर्गीय श्यामलाल राम की पुत्री मनीषा के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
21 फरवरी सोमवार की रात जब वह अपनी प्रेमिका मनीषा से मिलने धेनुकी पहुंचा तो लड़की के घरवालों और गाँव वाले मिलकर उसे पकड़ कर एक कमरे मे बंद कर दिये। पकड़े जाने के बाद सुजीत राम ने बताया कि कोचिंग मे पढ़ने के दौरान वे दोनो एक दूसरे के संपर्क में आये थे। इसके बाद दोनों में मोबाइल से बातचीत होने लगी थी।
सरपंच और मुखिया के पहल पर हुई शादी
22 फरवरी मंगलवार को पंचायत के सरपंच जगदीश प्रसाद व मुखिया महम्मद तैयब सहित गाँव अन्य बुद्धिजीवी लोगों ने इस मामले में पहल की और दोनों के परिजनों को समझाकर रजामंदी के बाद गांव के देवी स्थान में दोनों की शादी करा दी गई । इस विवाह को देखने के लिए आसपास सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी थी।