बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर हुये चुनाव का परिणाम आज सामने आएंगे। सुबह आठ बजे से हीं कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई हैं। राज्य के 24 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना से पहले निर्वाचन आयोग ने इससे संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मुजफ्फरपुर के इन सभी प्रत्याशियों का आएगा फैसला
मुजफ्फरपुर मे एमएलसी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में जदयू से दिनेश प्रसाद सिंह, राजद से शंभू कुमार, कांग्रेस से अजय कुमार यादव और निर्दलीय प्रत्याशी में ब्रजबिहारी, शंभू सिंह और दिनेश प्रसाद सिंह शामिल हैं। जिनका आज चुनाव परिणाम आएगा।
सबसे पहले आरा-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र का आ सकता हैं परिणाम
एमएलसी चुनाव के तहत आरा-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव परिणाम सबसे पहले आने की उम्मीद हैं। क्योंकि इस सीट से मात्र दो हीं प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वोटों का कोटा निर्धारित होते ही जीत व हार तय हो जाएगा। जिन क्षेत्रों में उम्मीदवार अधिक हैं वहां वोटों का कोटा निर्धारण में देरी या एलिमिनेशन राउंड के तहत वोटों की गिनती के कारण देरी होगी।
विधानसभा चुनाव के बाद राज्य का सबसे बड़ा चुनाव
विधानसभा चुनाव के बाद यह राज्य का पहला बड़ा चुनाव हैं। इसमें तेजस्वी यादव की जातीय रणनीति की भी परीक्षा होगी। वहीं भाजपा व जदयू की एकजुटता का भी टेस्ट होगा क्योंकि कई मुद्दों पर दोनों दल आमने-सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में राजद और कांग्रेस अलग-अलग चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसके अलावा चिराग पासवान ने कहीं बीजेपी तो कहीं जदयू उम्मीदवारों को समर्थन देकर मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया हैं। अब किसके सिर ताज सजेगा इसका पता तो परिणाम आने के बाद ही चलेगा।