MLC ELECTION : राजद के बाहुबली नेता अनंत सिंह ने जेल में रहकर हीं सबसे हॉट सीट पटना से अपने प्रत्याशी कार्तिकेय कुमार पर जीत की माला डलवा दी हैं। पटना से एनडीए की तरफ से वाल्मीकि सिंह मैदान में थे। इस सीट को राज्य की सारी 24 सीटों में सबसे हॉट मानी जाती हैं क्योंकि यह प्रदेश की राजधानी की सीट हैं और पटना में हीं पूरी सरकार बैठती हैं। वहीं पटना एमएलसी चुनाव की हार एनडीए की बड़ी हार मानी जा रही हैं।
अनंत सिंह का कांफिडेंस देख दिया गया था यह सीट
पटना सीट के लिए राजद की ओर से दो दावेदार थे। पहले दावेदार- अनंत सिंह के सहयोगी कार्तिकेय कुमार उर्फ मास्टर व दूसरे दावेदार- रीतलाल यादव, किन्तु, अनंत सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से कह दिया था कि इस सीट पर मैं चुनाव जीत कर दिखाऊंगा। अनंत सिंह के कांफिडेंस को देखते हुए ही यह सीट उनके सहयोगी कार्तिकेय कुमार को दे दी गई थी। और रीतलाल यादव को पार्टी की तरफ से अन्य आश्वासन देकर मना लिया गया था।
अनंत सिंह और रीत लाल यादव का विडियो हुआ था वायरल
कुछ दिन पहले हीं बाहुबली नेता अनंत सिंह व रीत लाल यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों के बीच काफी स्नेह दिख रहा था। और रीत लाल यादव अनंत सिंह के गले में पड़ी सोने की चेन मांग लिए जिसपर अनंत सिंह कह रहे हैं कि खोल लीजिए। और फिर कहते हैं कि हाथ में पहना हुआ सोने का ब्रेसलेट ही ले लीजिए।
यादव भूमिहार की दिखी ताकत
पटना सीट की सबसे बड़ी बात ये हैं की राजद ने भूमिहार जाति के कार्तिकेय कुमार को टिकट दिया और उन्हें समर्थन राजद के यादव जाति के एमएलसी रीत लाल यादव ने किया। और इस सीट के जीतने की सबसे बड़ा फैक्टर यहीं माना जा रहा हैं । क्योंकि यादव और भूमिहार की ताकत शायद ही किसी अन्य सीट पर इस तरह से देखने को मिली हैं।
एनडीए तीसरे नंबर पर रही
पटना सीट से राजद नेता सबसे कार्तिकेय कुमार को ज्यादा 1835 वोट मिले, वहीं दूसरे नंबर पर कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया को 1657 मिले और तीसरे नंबर पर एनडीए प्रत्यासी जदयू नेता वाल्मीकि सिंह को 1381 वोट मिले।