अभी-अभी : कांग्रेस में टूट, JDU अध्यक्ष से मिलने पहुंचे कांग्रेस और BSP के विधायक, सियासी हलचल
पटना. बिहार के राजनीतिक गलियारे में खरमास में खिचड़ी पकनी शुरू हो गयी है. बसपा और कांग्रेस के विधायक जदयू के दरवाजे पहुंच गए. बसपा के चैनपुर से एकमात्र विधायक मोहम्मद जमा खान (BSP MLA Jama Khan) जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण (Vashishth Narayan Singh) से मिलने उनके आवास पहुंचे. बसपा विधायक के साथ कांग्रेस के विधायक मुरारी गौतम (Congress MLA Murari Gautam) भी थे. दोनों विधायकों ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष से करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात की. इस दौरान तीनों नेताओं में सियासी बातचीत ने ठंड में बिहार की राजनीति में गर्मी बढ़ा दी है.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर बसपा और कांग्रेस नेताओं के मुलाकात के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मुलाकात निजी है. बसपा के विधायक मोहम्मद जमा खान और कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम से उनका पुराना संबंध है. यह दोनों शाहाबाद से चुनाव जीत कर आए हैं. लिहाजा यह मुलाकात सामान्य है. उन्होंने कहा कि इस दौरान शाहाबाद की समस्या और मां मुंडेश्वरी धाम के विकास पर चर्चा हुई.
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शाहाबाद धान का कटोरा है. वहां सिंचाई की आवश्यकता है और सिंचाई की समस्या पर भी चर्चा हुई. उन्होंने आगे कहा कि वह मानते हैं कि सियासत में रिश्ता ऐसा हो कि अपनी-अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता के साथ-साथ जन समस्याओं पर सभी दलों की राय एक हो. वहीं, बसपा विधायक मो. जमा खान ने कहा कि वे क्षेत्र की समस्या को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मिलने आए थे. ऐसा नहीं है कि वह बसपा छोड़ कर जदयू में शामिल होने आए.
कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम ने भी कहा कि वह मां मुंडेश्वरी धाम मंदिर की समस्या को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष से मिले हैं. इसमें राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. मुलाकात के समय बीजेपी के विधान पार्षद संतोष सिंह, जेडीयू नेता अजय आलोक समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.