पटना मेट्रो का डीपीआर एक माह में तैयार हो जाएगा और इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के साथ हुई मुलाकात के दौरान इस पर चर्चा हुई। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने इस मुलाकात के दौरान पटना मेट्रो का डीपीआर महीने भर में तैयार हो जाने की जानकारी दी। इस पर मुख्यमंत्री ने श्री मिश्र से मेट्रो का प्रस्ताव जल्द स्वीकृत करने का अनुरोध किया।

श्री मिश्र शनिवार को एक अणे मार्ग में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। चर्चा के क्रम में मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी फंड बढ़ाने के लिए कहा, ताकि और विकास कार्य हो सके। वहीं श्री मिश्र ने बिहार में चल रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं जैसे सात निश्चय के तहत चल रही योजनाओं हर घर नल का जल, हर घर शौचालय, हर घर तक पक्की गली-नाली आदि की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ एक अणे मार्ग स्थित बोधिवृक्ष का भी दर्शन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अतीश चन्द्रा, मनीष कुमार वर्मा और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।

Previous articleवीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित होगा बिहार का लाल
Next articleतीन से पांच हजार में भ्रूण परीक्षण, कोख में मार दी जा रहीं बेटियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here