मुजफ्फरपुर जिले मे शराब की बरामदगी को लेकर बिहार पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं। लेकिन इसी बीच एक घर मे शराब तलाशी के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया हैं, जो पुलिसिया कार्रवाई की पोल खोल रहा हैं। दरअसल यह मामला जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र का हैं. जहाँ कुछ पुलिस वाले शराब खोजने के लिए एक महिला के घर में घुस गए। और इस छापेमारी के दौरान महिला घर मे अकेली थी।

दारोगा ने महिला को वीडियो बनाने पर चलाया डंडा

जानकारी के अनुसार, मिठनपुरा के थानेदार श्रीकांत प्रसाद शराब की खोज मे कुछ पुलिस के साथ अचानक एक महिला के घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया। पुलिस टीम में तीन महिला सिपाही और एक प्रशिक्षु दरोगा भी थे। जब कमरे की तलाशी शुरू हुई तो उस दौरान महिला ने इस कार्रवाई का विरोध किया और साथ ही मोबाइल मे वीडियो भी बनाने लगी। ताकि उन्हें किसी साजिश के तहत फंसाया न जा सके। जब महिला अपने मोबाइल मे वीडियो बना रही थी तभी प्रशिक्षु दारोगा ने वीडियो बनाने से रोका। लेकिन महिला नहीं मानी तो दारोगा ने उनके मोबाइल पर दो बार डंडा चलाया। लेकिन डंडा महिला के हाथ पर लगा इसके बावजूद वह वीडियो बनाती रही।

देखें विडियो

Previous articleसरकारी नौकरी : पटना हाईकोर्ट में कम्प्यूटर ऑपरेटर-सह-टाइपिस्ट के लिए निकली भर्तियां
Next article‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बोले IAS नियाज खान – मुसलमानो की हत्याएं दिखाने के लिए भी बने फिल्म, वे कीड़े नहीं बल्कि इंसान हैं