बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित दारोगा पीटी (प्रारंभिक लिखित परीक्षा) रद नहीं की जायेगी। आयोग ने पटना में संवाददाता सम्‍मेलन कर इसकी जानकारी दी।

बीपीएसएससी के चेयरमैन ने कहा कि फेसबुक लिंक के आधार पर अभ्‍यर्थी अ‍जीत कुमार और अन्‍य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। परीक्षा के दौरान ही पेपर बाहर भेजा गया था। परीक्षा रद नहीं की जायेगी।

बता दें कि पटना सहित बिहार अन्‍य जिला मुख्यालयों में बने 708 केंद्रों पर दारोगा बहाली की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। केंद्रों गहन तलाशी और विशेष सतर्कता के बावजूद सोशल मीडिया पर परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र वायरल हो गया था। अभ्यर्थियों ने परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र वायरल होने की जांच की मांग आयोग से की थी।

मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे 34,340 अभ्यर्थी

प्रारंभिक लिखित परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए 34,340 अभ्यर्थियों की मेधा सूची प्रकाशित की जाएगी। आयोग के अनुसार मुख्य परीक्षा में रिक्त पद 1717 के 20 गुना अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग के वरीय अधिकारियों के अनुसार आरक्षित पद के अनुसार मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मुख्य परीक्षा की तिथि प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के साथ ही की जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था प्रश्न पत्र 
परीक्षा प्रारंभ होने के डेढ़ घंटे बाद सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल रहा। फेसबुक पर भी प्रश्न पत्र अपलोड दिखा। जबकि परीक्षार्थियों से ओएमआर शीट के साथ ही प्रश्न पत्र भी जमा ले लिए गए थे। आरा के किसी केंद्र से परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र वायरल होने की सूचना आयोग मुख्यालय को भी कई अभ्यर्थियों ने दी थी।

Input : Dainik Jagran

Previous articleअब पटना एयरपोर्ट से रात-दिन उड़ेंगे 92 विमान
Next articleमाता दुर्गा के भक्त महिला ने खुद की निकाली आंख, चढ़ा दी चरणों में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here