देश दुनिया के कोने कोने में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले प्रतिभाशाली बिहारीयों का बिहार टॉक सीजन 2 अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह में एक बार फिर से सम्मानीत किया जाएगा।
होटल मौर्या मे होगा कार्यक्रम
इस कार्यक्रम का आयोजन 2 अप्रैल को होटल मौर्या में किया जाएगा जहाँ पुरे देश एवं विदेश में बसे 25 प्रतिभाशाली सम्मानीय बिहारी को, सम्मानित किया जायेगा। इसमे अब तक 340 प्रविष्टियां आ चुके हैं, जिनमे से 25 लोगो को चुना जायेगा।

देश दुनिया के जाने माने हस्ती शामिल होंगे
बिहार टॉक सीजन 2 के इस भव्य कार्यक्रम में देश दुनिया के जाने माने हस्ती हिस्सा लेगे। तथा इसमें सम्मानित होने वाले मुख्य रूप से युवा उद्यमी, मेडिकल फिल्ड, एजुकेशन, कंस्ट्रक्शन, समाजसेवा, खेल एवं मंनोरंजन के फिल्ड से 25 प्रतिष्ठित बिहारी होंगे।
इस कार्यक्रम में प्रतिभागी, सहयोगी या प्रायोजक के रूप में जुड़ने की आखरी तारीख 28 फरवरी हैं ।