बिहार सरकार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलो में शिक्षक को नियुक्त करने के लिए छठे चरण की काउंसिलिंग आज यानी 8 फरवरी से शुरू हो रही है। काउंसिलिंग 11 फरवरी 2022 तक की चलेगी । छठे चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 32,700 से भी अधिक पदों के लिए यह काउंसिलिंग होगी।

जानकारी के अनुसार 8 फरवरी को काउंसिलिंग शिर्फ नगर निगम क्षेत्र के लिए होने हैं । नगर निगम क्षेत्र में साफ-सुथरे तरीके से काउंसिलिंग कराने के लिए बिहारशिक्षा विभाग ने सभी नियोजन इकाइयों को जरूरी और अवशयक निर्देश दे दिया है। जिले के जिलाधिकारियों को इस पूरी स्थिति पर निगाह रखने के कहा गया हैं । काउंसिलिंग से जुड़ी हर गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का भी निर्देश जारी हैं ।

ऑनलाइन मॉनिटरिंग की भी होगा

इसमे लगभग 300 नियोजन इकाइयों में होने वाली काउंसिलिंग पर बिहार शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन से भी ऑनलाइन निगरानी करी जाएगी।
youtube पर काउंसिलिंग इस प्रक्रिया को लाइव भी देखा सकता हैं । काउंसिलिंग के स्थान पर पेयजल, शौचालय और ठीक से रोशनी इतयादि की व्यवस्था निर्धारित करने के लिए पहले ही निर्देश दे दिया गया है।

सारे अभ्यर्थियों की उपस्थिति एक पंजी में होगी

मेधा सूची में चयनित उन सारे अभ्यर्थियों को मेधा क्रमांक में प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जाएगा। अभ्यर्थियों की उपस्थिति एक पंजी में कराई जाएगी । काउंसिलिंग के बाद उपस्थित अभ्यार्थियों की संख्या को प्रमाणित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी इस पर हस्ताक्षर करेंगे। यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो जिला के शिक्षा पदाधिकारी की इस पर जवाबदेही होगी कि वह काउंसिलिंग रद्द करने की अनुशंसा करें।

आपको बता दें की , उन्हीं नियोजन इकाइयों में काउंसिलिंग होगी , जहां की मेधा सूची NIC की वेबसाइट पर अपलोड हो चुकी है।

 

Previous articleदानापुर में पब्जी खेलने के चक्कर में किशोर ने एक लाख गंवाया
Next articleतेजप्रताप यादव यूपी मे अखिलेश की सरकार बनाने के लिए निकालेंगे साइकिल यात्रा