केरल में फैल रहे निपया वायरस को देखते हुए बिहार सरकार ने भी राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार ने इस खतरनाक वायरस से होने वाली बीमारी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
केरल से शुरू हुए निपहा वयरस का कहर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। इस वायरस से पूरे देश में अबतक 12 लोगों की मौत हो गई है। इसी को देखते हुए इस संकट से बचने के लिए बिहार सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है।
इन बिंदुओं पर ध्यान देने से इस वयारस से बचा जा सकता है।
Bihar government issues an advisory for public on #NipahVirus pic.twitter.com/w8ZZITBqtK
— ANI (@ANI) May 26, 2018
बताया जा रहा है कि एनआईवी का ट्रांसमिशन संक्रमित चमगादड़, सूअर या अन्य एनआईवी संक्रमित लोगों से सीधे संपर्क में आने से होता है। हालांकि, संबंधित अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों को मद्देनजर रखते हुए और जांच करने का फैसला किया है।
Input : ETV Bihar