बिहार में तीन विश्वविद्यालयों के लिए कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति का आदेश जारी हो गया है। महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति सत्यपाल मलिक ने आज आदेश जारी करते हुए तीनों विश्वविद्यालयों के लिए नियुक्त किए गए कुलपति और प्रतिकुलपति के नामों की घोषणा कर दी है।

गुलाबचंद राम जायसवाल को पटना विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है तो वहीं गिरीश कुमार चौधरी, को प्रतिकुलपति नियुक्त किया गया है। प्रोफेसर रणजीत कुमार वर्मा को  मुंगेर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है और प्रोफेसर कुसुम कुमारी को प्रतिकुलपति नियुक्त किया गया है।

वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में प्रोफेसर राजेश सिंह की नियुक्ति की गई है तो वहीं प्रतिकुलपति के के रूप में प्रभात कुमार सिंह की नियुक्ति की गई है।

कुलाधिपति ने इन तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपति और प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति के लिए गठित सर्च कमिटी की अनुशंसा के आलोक में राज्य सरकार से प्रभावी एवं सार्थक विमर्श के बाद इनकी नियुक्ति की है।

Input : Dainik Jagran

 

Previous articleBREAKING : चौथे मामले में लालू प्रसाद यादव दोषी करार, जगन्नाथ मिश्रा बरी
Next articleरेलवे भर्ती 2018: खुशखबरी! 90 हजार पदों के अलावा और निकलेंगी 9500 भर्तियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here