वैसे बिहारी पूरी दुनिया मे अपने प्रतिभा का लोहा मानवते हैं और बिहार के लोग दुनिया मे लगभग हर जगह हर क्षेत्र मे दिख हीं जाते हैं। लेकिन आज हम बात करेंगे एक ऐसे बिहारी सख्स के बारे मे जो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पार्टी से विधायक हैं। और इस सख्स का नाम हैं अभय कुमार सिंह

कौन है अभय कुमार सिंह
भारतीय मूल के अभय कुमार सिंह पटना के रहने वाले हैं और वो पटना के लोयोला स्कूल से पढ़ाई के बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ 1991 मे मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए रूस चले गए थे । मेडिकल के पढ़ाई के बाद ये पटना वापस लौटे और प्रैक्टिस के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा लिया थे। लेकिन ये फिर रूस मे बिजनेस के लिए लौट गए थे ।
पुतिन के पार्टी से जीते चुनाव
सबसे बड़ी बात ये हैं कि बिहार के अभय कुमार सिंह ने रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की पार्टी ‘यूनाइटेड रशा’ के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने हैं । एक मीडिया से बात करते हुये उन्होने बताया की “मैं राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बहुत हीं प्रभावित था इसलिए राजनीति में आने का फ़ैसला लिया.”।
2017 मे बने थे विधायक
अभय सिंह अक्तूबर 2017 में पुतिन की पार्टी ‘यूनाइटेड रशा’ के उम्मीदवार के तौर पर रूस के कुर्स्क विधानसभा से चुनाव जीतकर डेप्यूतात बने थे । दरअसल रूस मे डेप्यूतात का मतलब विधायक होता हैं ।
बिहार से रिश्ता अब भी बरकरार
अभय सिंह ने अपने निजी जिंदगी के बारे तो कुछ नहीं बात की लेकिन उन्होने बताया की, उनके सभी मित्र और रिश्तेदार पटना में ही हैं और वो उनसे कभी कभी मिलने भी आते हैं ।